कोवैक्सीन फेज-3 ट्रायल में लगेगी दूसरी डोज
- दूसरी डोज के लिए आई वैक्सीन की 500 वॉयल, 1,000 वॉलंटियर्स को लगेगी वैक्सीन
KANPUR: केंद्र सरकार ने देश की पहली मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी हो,लेकिन कानपुर में चल रहे कोवैक्सीन के फाइनल ट्रॉयल अभी जारी है। एक हजार वॉलंटियर्स को संडे से कोवैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी। इसके लिए हैदराबाद से वैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक कंपनी ने वैक्सीन की 500 वॉयल कानपुर भेज दी हैं। मालूम हो कि कानपुर में आर्य नगर स्थित प्रखर हॉस्पिटल में कोवैक्सीन के ट्रॉयल चल रहे हैं। पहले और दूसरे ट्रॉयल सक्सेसफुल रहने के बाद फाइनल फेज के ट्रॉयल में कानपुर में 1 हजार वॉलंटियर्स को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं अब संडे से इसकी दूसरी डोज भी लगाई जाने लगेगी। ट्रॉयल के चीफ गाइड डॉ.जेएस कुशवाहा से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक जितने भी वॉलंटियर्स को वैक्सीन लगी है। उनमें से किसी में कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है। साथ ही वैक्सीन लगने के बाद एंटीबॉडीज भी अच्छी खासी संख्या में बने हैं। उन्होंने बताया कि 500 वैक्सीन आ चुकी है। संडे से वॉलंटियर्स को दूसरी डोज भी लगाई जाने लगेगी। जिसके 28 दिन बाद इन सभी वॉलंटियर्स की एंटीबॉडी की जांच कराई जाएगी।