- सिटी में कोरोना कॉल शुरू होने के बाद अब तक हुई 9 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच

- एंटीजेन रैपिड किट आने के बाद हेल्थ विभाग की टीम ने हर दिन की औसतन 2693 लोगों की जांच

kanpur@inext.co.in

KANPUR: कानपुर शहर में पहला कोरोना संक्रमित केस मिले वेडनसडे को 337 दिन पूरे हो गए। इस दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तक 33 हजार के पार जा चुकी है, लेकिन सैंपलिंग के मामले में कोरोना काल के शुरुआती महीनों में जो धीमी चाल थी। वहीं एंटीजेन रैपिड किट आने के बाद तेज हो गई। अब जब कोरोना के मामले शहर में बेहद कम हो गए हैं। ऐसे में अब तक हुई कोरोना संक्रमण की जांचों को लेकर आंकड़े भी सामने आए हैं। सिटी में वेडनसडे तक 9,07,596 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच हो चुकी है।

कोरोना टेस्ट में कोई लापरवाही नहीं की जा रही है। लगातार सैंपल कलेक्ट कर जांच की जा रही है।

अनिल मिश्रा, सीएमओ

फैक्टफाइल-

9,07,596- सैंपलों की हो चुकी जांच 24 फरवरी तक

33004- कोरोना संक्रमित मिले अब तक शहर में

3.63 परसेंट- ओवरआल एवरेज रेट ऑफ पॉजिटिविटी

0.30 परसेंट- वेडनसडे को रेट ऑफ पॉजिटिविटी।

2693- सैंपल लिए गए औसत कोरोना काल में प्रतिदिन

2.53 परसेंट- रेट ऑफ मार्टेलिटी शहर में कोरोना से

49.61 परसेंट- सैंपलों की एंटीजेन टेस्ट से जांच

41.51 परसेंट- सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच

8.86 परसेंट- सैंपलों की ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीन से जांच

Posted By: Inextlive