थर्ड फेज में हेल्थ केयर वर्कर्स पर कोरोना वैक्सीन ट्रायल !
- सोशल मीडिया के माध्यम से डॉक्टर, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टॉफ ने हेल्थ वर्कर्स पर छेड़ी मुहिम
- डिस्ट्रिक्ट से फेसबुक एवं वाट्सएप के जरिए प्राइम मिनिस्टर को भेजे जा चुके 3 हजार से अधिक मैसेज KANPUR : कोरोना काल में खुशखबरी यह है कि कोरोना वैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रायल होने जा रहे हैं। यह अभियान कानपुर की अगुवाई में होगा। हेल्थ केयर वर्कर्स पर यह ट्रायल किया जाएगा। इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से डॉक्टर, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टॉफ ने हेल्थ वर्कर्स पर मुहिम छेड़ दी है। इस मुहिम का यह असर हुआ है कि प्रधानमंत्री ने वैक्सीन का व्यापक प्रसार करने का ऐलान किया है। सेंट्रल गवर्नमेंट की पहल पर स्टेट गवर्नमेंट ने सरकारी एवं निजी क्षेत्र के हेल्थ वर्कर्स का डाटा कलेक्ट किया जा रहा है। सेकेंड फेज का रिजल्ट उत्साहजनकआईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) एवं भारत बायोटेक मिलकर स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पर वर्क कर रहे हैं। सेकेंड फेज का ट्रायल के रिजल्ट बेहद उत्साजनक आए हैं। इसका डाटा ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया को भेजने के लिए कम्पाइल किया जा रहा है। उसके अध्ययन के बाद भी थर्ड फेज के ट्रायल की परमीशन दी जाएगी। थर्ड फेज में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी है। इसको देखते हुए नर्सिंग होम एसोसिएशन ने सभी हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगवाने की मुहिम शुरू की है। सोशल मीडिया के जरिए अब तक जिले से नर्सिंग होम संचालक, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं हॉस्पिटल्स के सहयोगी कर्मचारी वाट्सएप एवं फेसबुक के जरिए पीएम मोदी को लगातार मैसेज भेज रहे हैं।
ट्रायल का डबल फायदा मिलेगा अब तक डिस्ट्रिक्ट से 3 हजार से अधिक मैसेज फेसबुक एवं वाट्सएप के जरिए प्राइम मिनिस्टर को भेजे जा चुके हैं। इसमें रिक्वेस्ट की गई है कि सात महीने से हेल्थ केयर वर्कर्स कोविड हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रहे हैं। दो फेज की वैक्सीन की सक्सेस को देखते हुए थर्ड फेज का ट्रायल हेल्थ केयर वर्कर्स पर किया जाए, ताकि उनका रिस्क कम हो सके। देश भर में कोरोना संक्रमण से कई हेल्थ वर्कर्स जान गंवा चुके हैं। हेल्थ वर्कर्स को थर्ड फेज के वैक्सीन ट्रायल में शामिल करने का डबल फायदा मिलेगा। इसके लिए अलग से वॉलंटियर्स का अरेजमेंट नहीं करना पड़ेगा। कोरोना से सीधे दो-दो हाथ करने वाले हेल्थ वर्कर्स भी सिक्योर हो जाएंगे।'' हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन के थर्ड फेज में शामिल करने की मुहिम सोशल मीडिया पर शुरू की गई थी। जिले से तीन हजार से अधिक मैसेज प्राइम मिनिस्टर को भेजे गए थे। पीएम की पहल पर सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट सरकारी एवं निजी क्षेत्र के हेल्थ वर्कर्स का डाटा कलेक्ट कर रही हैं.''
- डॉ। महेंद्र सरावगी, अध्यक्ष, नर्सिंग होम एसोसिएशन