कोरोना की जांच रिपोर्ट के लिए जारी की गई वेबसाइट

KANPUR: कोरोना की जांच रिपोर्ट पाने के लिए अब हॉस्पिटल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे ही रिपोर्ट मिल जाएगी। बस आपको कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट के लिए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। सीएमओ डॉ। अनिल मिश्रा ने बताया कि dgmhup.gov.in पर क्लिक कर जांच रिपोर्ट हासिल कर सकते हैं। इसके लिए अस्पताल या जांच सेंटर में अपना सैंपल देते समय सूचनाएं ठीक से भरें। मरीज या लक्षण वाले व्यक्ति जांच कराते समय अपना नाम, पता, आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर सही देना होगा। जांच रिपोर्ट की फीड होते ही सूचना उनके मोबाइल पर मिलेगी। आपके उसी मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जो जांच के दौरान लिखवाया होगा। ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) डालकर अपलोड करते ही कोरोना की जांच रिपोर्ट सामने होगी। यह जांच रिपोर्ट सभी जगह मान्य भी होगी।

------------------

Posted By: Inextlive