- वेडनेसडे को कोरोना से 81 हुए रिकवर, 54 नए संक्रमित मिले, नवंबर में कोरोना से पहली मौत

- अब एक्टिव केसेस की संख्या घट कर पहुंची 615, मार्टेलिटी रेट 2.61 परसेंट

KANPUR: सिटी में कोरोना के नए संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वेडनसडे को भी कोरोना के 54 नए संक्रमित मिले। वहीं 81 संक्रमित होम आइसोलेशन व कोविड अस्पतालों में सही भी हो गए। नवंबर महीने में पहली बार कोरोना से किसी पेशेंट की मौत हुई। जिसके साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 735 हो गया। वहीं कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 28111 हो गई। जिसमें से 26761 लोग सभी भी हो चुके हैं। अब एक्टिव केसेस की संख्या घट कर 615 रह गई है। कोरोना से मरने वाले 78 साल के बुजुर्ग बर्रा के रहने वाले थे जिनका एलएलआर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।

इन इलाकों में मिले संक्रमित

आजाद नगर, परमट, उत्तरीपुरा, आर्यनगर, अशोक नगर, मंगला विहार, बर्रा, गोविंद नगर, कल्याणपुर, गीता नगर, रतनलाल नगर, हरजिंदर नगर, दामोदर नगर, बर्रा विश्व बैंक, निराला नगर, स्वरूप नगर, किदवई नगर, पनकी, साकेत नगर, कौशलपुरी, टीपी नगर, तिलक नगर, कृष्णा नगर।

95 परसेंट से ज्यादा रिकवरी

वेडनसडे को सिटी में 81 कोरोना संक्रमित रिकवर हो गए। होम आइसोलेशन में 64 और कोविड अस्पतालों में इलाज के बाद 17 संक्रमित डिस्चार्ज किए गए। जिसके साथ सिटी में कोरोना को मात देने वाले संक्रमितों की संख्या 26761 हो गई है। सिटी में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 95.19 परसेंट है.जबकि मार्टेलिटी रेट गिर कर 2.61 परसेंट हो गया है।

4021 की कोरोना जांच

हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी रिपोर्ट में वेडनसडे को 4021 कोरोना टेस्ट किए जाने की जानकारी मिली। सबसे ज्यादा 3624 सैंपल हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से लिए गए। जिसमें 2516 एंटीजिन कार्ड टेस्ट भी थे। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में 63,उर्सला में 131, लाल पैथोलॉजी में 43, लीलामणी हॉस्पिटल में 19, रीजेंसी में 83 और ज्ञान पैथोलॉजी में 58 सैंपल कोरोना की जांच के लिए कलेक्ट हुए।

Posted By: Inextlive