20 रुपए में मिलेगी कोरोना प्रिवेंशन ट्रैवेल किट
- सफर के दौरान रेल पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए रेलवे कानपुर सेंट्रल पर खोलने जा रहा है कियोस्क
-रेलवे की इस पहल से लाखों रेल पैसेंजर्स को मिलेगी राहत, कोरानो इंफेक्शन रोकने में मिलेगी मदद KANPUR: कोरोना से लड़ाई के साथ ही लोगों ने जिदंगी में आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। ट्रेनों में भी पैसेंजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन हालात में पैसेंजर्स की जर्नी को सेफ बनाने के लिए रेलवे कोविड-19 प्रिवेंशन टै्रवेल किट प्रोवाइड कराएगा। सिर्फ 20 रुपए में मिलने वाली इस किट की बिक्री के लिए स्टेशन पर ही कियोस्क खोले जाएंगे। इसी वीक पहला स्टॉल खोलने की कवायद चल रही है। नॉन फेयर आइडिया स्कीमकानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि डीआरएम के आदेशा पर रेलवे की न्यू इंनोवेटिव नॉन फेयर आइडिया स्कीम के तहत स्टेशन पर कियोस्क खोलने की तैयारी चल रही है.जिसमें पैसेंजर्स को 20 रुपए में कोविड 19 से बचाव के लिए जरूरी सामग्री दी जाएगी.जिससे ट्रेन में जर्नी के कोरोना का वायरस एक दूसरे में नहीं फैल पायगा। उन्होंने बताया कि रेलवे की इस पहल से लाखों रेल पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।
किट में मिलेंगी यह चीजेंरेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक, कोविड-19 प्रिवेंशन ट्रैवेल किट में पैसेंजर्स को 1 हेड कैप, 1 पेयर शू कवर, 1 पेयर हैंड ग्लव्स, 1 थ्री लेयर मास्क, 3 पाउच हैंड सेनेटाइजर मिलेगा। जिसको यूज कर वह अपनी रेल जर्नी को कोरोना से सुरक्षित बना सकते हैं। डेली कानपुर सेंट्रल स्टेशन में आने वाले हजारों पैसेंजर्स इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
बॉक्स बढ़ाई जाएंगी ट्रेनों की संख्या एनसीआर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि कोरोना काल में पैसेंजर्स की सुरक्षा को देखते हुए ही कैंसिल चल रही रूटीन ट्रेनों का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा। कोविड-19 के दौरान चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में पैसेंजर्स की संख्या काफी कम थी। जिसके चलते अन्य ट्रेनों के संचालन पर रेलवे बोर्ड ने रोक लगा दी थी। वर्तमान में पैसेंजर्स की संख्या काफी हो गई है। कई ट्रेनें तो अगले दो महीने तक फुल हो चुकी हैं। जिसकी वजह से रेलवे सितम्बर से दिल्ली-हावड़ा रूट पर कई ट्रेनों को बहाल करने की प्लानिंग कर रहा है। आंकड़े - 20 हजार लोगों का वर्तमान में डेली आवागमन - 50 जोड़ी से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का संचालन हो रहा - 20 रुपए में कोरोना प्रिवेंशन ट्रैवेल किट पैसेंजर्स को मिलेगी - 2 स्टॉल कानपुर सेंट्रल स्टेशन में खोले जाएंगे- 1 सितंबर से कानपुर में पैसेंजर्स को यह सुविधा मिलेगी
कोट पैसेंजर्स की सुविधा और कोविड 19 से सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है। कानपुर में भी एक सप्ताह के अंदर स्टॉल खोलने की तैयारी बन चुकी है। अमित मालवीय, पीआरओ, एनसीआर