कोरोना पॉजिटिव ट्रिपल सेंचुरी पार, 4 की जिंदगी गई
- सिटी में कोरोना संक्रमण का बम फूटा, 59 जगहों पर मिले 319 संक्रमित, एक्टिव केसेस की संख्या 1524 हुई
KANPUR: सिटी में टयूजडे को कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया। सीएमओ की ओर से शाम को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में शहर में 319 नए संक्रमित मिले। वहीं इस दौरान कानपुर में रहने वाले तीन संक्रमितों की इलाज के दौरान एलएलआर अस्पताल में मौत हो गई। इसी के साथ सिटी में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ कर 863 हो गया। सिटी में कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या बढ़ कर 1525 हो गई। स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के मुताबिक इसमें से 90 फीसदी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। टयूजडे को 40 संक्रमित होम आइसोलेशन में रिकवर भी हुए। संक्रमण की दर दिल्ली से ज्यादाटयूजडे को सिटी में 6161 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जिसमें 319 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इस लिहाज से टयूजडे को सिटी में सैंपल्स का रेट ऑफ पॉजिटिविटी 5.12 परसेंट रही। वहीं दिल्ली में संक्रमण की दर 4.93 परसेंट थी। वहां पर 1.03 लाख सैंपलों की जांच की गई थी। जिसमें 5100 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सिटी में 6161 सैंपलों में से 2806 सैंपल्स की एंटीजेन किट से जांच की गई। जिसमें 73 संक्रमित मिले। जबकि सबसे ज्यादा संक्रमित आरटीपीसीआर जांच में मिले। इसके 2756 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। वहीं ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीन से 599 सैंपलों की जांच की गई।
तीन परसेंट गिरा रिकवरी रेट सिटी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर में बड़ी कमी आई है। बीते 10 दिनों में ही यह तीन फीसदी तक कम होकर 93.15 परसेंट हो गई है। जबकि 27 मार्च को रिकवरी रेट 96.68 परसेंट था। 10 दिन में कोरोना 27 मार्च- 51 पॉजिटिव 1 अप्रैल- 136 पॉजिटिव 4 अप्रैल-240 पॉजिटिव 6 अप्रैल- 319 पॉजिटिव