-अनलॉक के 5 महीनों जून के बाद सबसे कम संक्रमित मिले

-कोरोना केस कम होने के बाद भी नहीं बरतनी है कोई भी ढिलाई

KANPUR : कोरोना वायरस के प्रकोप के लिहाज से अक्टूबर महीना कुछ राहत भरा रहा। इस महीने कोरोना वायरस का प्रकोप सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कम होता नजर आया है। एक से 30 अक्टूबर तक 2362 कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 110 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना के प्रकोप के लिहाज से अगस्त और सितंबर महीना सबसे खतरनाक रहा। जिसमें सबसे ज्यादा नए केस मिले और सबसे ज्यादा मौतें भी हुई। अक्टूबर महीना खत्म होते होते कोरोना वायरस से संक्रमितों का रिकवरी रेट 95 परसेंट के करीब पहुंच गया है। जबकि मार्टेलिटी रेट 2.62 परसेंट है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो अगस्त से 30 अक्टूबर तक रिकार्ड सैंपलिंग की गई। सीएमओ डॉ। अनिल मिश्रा के मुताबिक कोरोना वारयस का पीक तो अभी गुजर गया है, लेकिन इस वजह से ढिलाई नहीं बरती जा सकती है। सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनने का अब भी कोरोना वायरस से बचने का सबसे कारगर तरीका है।

कब कितने पॉिजटिव मिले?

लॉकडाउन 24 मार्च से 31 मई तक- 369

जून में - 714

जुलाई में- 4083

अगस्त में- 9771

सितंबर में- 10542

30 अक्टूबर तक- 2362

किस महीने कितनी मौतें?

लॉकडाउन में- 11

जून - 40

जुलाई -149

अगस्त- 237

सितंबर- 226

अक्टूबर- 110

Posted By: Inextlive