एक महीने में 100, 15 दिन में 200
- कानपुर में तीन गुना रफ्तार से बढ़े कोरोना वायरस के केस, हॉटस्पॉट एरियाज के आसपास के क्षेत्रों में फैला वायरस का संक्रमण
KANPUR: सिटी में कोरोना वायरस के केसेस बढ़ने की रफ्तार बीते 15 दिनों में तीन गुना तेज हो गई है.सिटी में महज 15 दिनों में कोरोना वायरस के 200 नए केस सामने आए हैं। सबसे खतरनाक बात यह है कि अब लगातार संक्रमित लोगों के परिवार में बच्चे और महिलाएं भी वायरस की चपेट में आ रही हैं। फ्राईडे को जो पॉजिटिव केस सामने आए। उसमें भी एक परिवार के तीन लोग वायरस की चपेट में आए हैं। हांलाकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार हॉटस्पॉट एरियाज में सैंपलिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। दो हॉटस्पॉट से आधे केसथर्सडे को ही 300 सैंपलों की जांच में महज एक पॉजिटिव केस मिला था। जबकि एक प्राइवेट लैब से पॉजिटिव आया था। कानपुर में कोरोना वायरस के प्रकोप से जुड़े आंकड़ों पर गौर करे तो पता चलता है कि आधे से ज्यादा पॉजिटिव केस महज दो हॉटस्पॉट एरिया कुलीबाजार और कर्नलगंज से हैं। यहां नए केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि इस बीच 51 कोरोना पेशेंट ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
ऐसे बढे केस- 01 केस- 23 मार्च को एनआरआई सिटी में अमेरिका से लौटे बुजुर्ग को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि 100 केस- 23 अप्रैल तक तब्लीगी जमात से जुड़े मामले सामने आने के बाद तेजी से बढ़ी रफ्तार 200 केस- 28 अप्रैल वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव कुलीबाजार क्षेत्र और कर्नलगंज क्षेत्र में पड़ा 300 केस- 8 मई तब्लीगी जमात से शुरू हुआ संक्रमण का सिलसिला पॉजिटिव पेशेंट्स के घरों में --------------------------- दिन पर दिन में ऐसे बड़े पॉजिटिव केस 8 मई 299- नोट- यह आंकड़ा बदलेगा 7 मई-290 6 मई-288 5 मई-273 4 मई-267 3 मई-253 2 मई-236 1 मई- 222 30 अप्रैल- 209 29 अप्रैल- 206 28 अप्रैल- 200 --------------- वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित एरिया- कुलीबाजार- 100 कर्नलगंज- 51 चमनगंज- 18 बजरिया- 23 पुलिस लाइन- 15 बेगमपुरवा- 16 -----------------