देश में लगातार बढ़ते कोरोना पेशेंट्स को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड पर है. बाहर प्रदेशों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच के लिए बस अड्डा सेंट्रल स्टेशन व एयरपोर्ट पर तीन टीमों को तैनात कर रखा है. बीते दो दिनों में 1500 से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. वहीं ट्यूजडे को तीनों स्पॉट पर हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने 712 लोगों की कोरोना जांच की. जोकि अन्य प्रदेशों व सिटीज से कानपुर आए थे.


कानपुर(ब्यूरो) राहत की बात यह रही कि अभी तक कानपुर में बीते पांच दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। सीएमओ डॉ। अलोक रंजन ने बताया कि कोरोना की जांच किट की संख्या को देखते हुए की जा रही है। शासन से और किट मांगी गई है। संभावना जताई जा रही है कि दो से तीन दिनों में बड़ी संख्या में कोरोना जांच किट उपलब्ध हो जाएंगी। जिसके बाद तेजी से कोरोना की जांच सार्वजनिक स्थलों में कैंप लगाकर की जाएगी।

Posted By: Inextlive