अप्रैल की शुरुआत तक जहां शहर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप पूरी तरह से खत्म हो गया था. वहीं महीने के खत्म होते होते. नए संक्रमित मिलने की संख्या फिर बढ़ गई. सैटरडे को सिटी में 6 नए कोरोना संक्रमित मिले. आईआईटी में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमित मिले. जबकि फीलखाना और बसंत विहार नौबस्ता में भी देा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सिटी में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है.


कानपुर (ब्यूरो) जबकि एक मरीज होम आइसोलेशन में ठीक भी हो गया। सिटी में सैटरडे को कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 3300 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 2129 सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच की गई। जिसमें नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। नए संक्रमित मिलने के साथ उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी अब तेजी से की जाएगी। कोविड कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ.राजेश्वर ने जानकारी दी कि सभी संक्रमित होम आइसोलेशन पर हैं। उनके संपर्क में आए लोगों की जांच भी कराई जा रही है।

Posted By: Inextlive