कोरोना का निकलने लगा दम
-संडे को 188 पेशेंट ने दी कोरोना को मात, 46 नए पेशेंट मिले
-24772 कोरोना पेशेंट हो चुके हैं अब तक रिकवर -------- KANPUR: सैंपलिंग की रफ्तार में तेज रफ्तार के कारण कोरोनावायरस इंफेक्शन की चेन टूटती जा रही है। संडे को 46 नए कोरोना पेशेंट मिले। कई महीने बाद ऐसा हुआ है कि एक दिन में 50 से कम नए संक्रमित पाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना पेशेंट्स की रिकवरी का दौर जारी है। संडे को 188 पेशेंट्स ने कोरोना से जंग जीती। एक्टिव केस हुए कमनए संक्रमितों की संख्या कम होने और अधिक संख्या में रिकवरी के कारण एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं। संडे को 46 नए कोरोना केस मिलने के साथ ही टोटल केस 27268 पहुंच गई। वहीं संडे को कोविड हॉस्पिटल्स से 7 पेशेंट डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कोविड हॉस्पिटल्स में एडमिट 7099 पेशेंट कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं दूसरी ओर 181 पेशेंट ने होम आइसोलेशन कम्प्लीट किया। अब तक 17763 पेशेंट होम आइसोलेशन के जरिए रिकवर हो चुके हैं। कुल मिलाकर अब तक 24772 पेशेंट कोरोना से जंग जीत चुके हैं । इससे एक्टिव केस घटकर 1784 रह गए हैं।
एक पेशेंट की हुई मौतसंडे को हैलट में एडमिट 86 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक आरके नगर निवासी यह महिला सारी, दोनों तरफ के निमोनिया, हाइपर टेंशन, टाइप टू डायबिटीज
इन मोहल्लों में मिले पॉजिटिव कैंट, किदवई नगर, गांधी नगर, खलासी लाइन, कल्याणपुर, आईआईटी, जरौली, सीसामऊ, जवाहर नगर, ग्वालटोली, नवाबौंज, जूही, गोविन्द नगर, बादशाही, अर्मापुर, बर्रा, टीपी नगर, रतनलाल नगर, अशोक नगर, सिंहपुर, लालबंगला, श्याम नगर, पनकी, रेल बाजार आदि