एक्टिव केस 2 हजार के पार
-कानपुर में कोरोना की रफ्तार पर नहीं लग पा रही लगाम, बीते 10 दिनों से रोजाना मिल रहे 100 से 200 तक नए केस
- बीते 24 घंटे की रिपोर्ट में मंडे की शाम तक मिले 232 कोरोना पॉजिटिव, 5 पेशेंट की हो गई मौत, अब तक 179 मौत KANPUR: कोरोना का कहर कानपुर में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में नए पेशेंट मिलने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। मंडे को 5 और कोरोना पेशेंट्स की मौत हो गई। अब तक कानपुर में कोरोना से 179 पेशेंट की मौत हो चुकी है, जो कि यूपी में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा मंडे की शाम तक बीते 24 घंटे में 232 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए। इसके साथ कोरोना के टोटल केस 4076 पहुंच गए। वहीं एक्टिव केस की संख्या भी 2003 पर पहुंच गई है। इन मोहल्लों में मिले पॉजिटिवपांडु नगर, बर्रा, अनवरगंज, अफीमकोठी, घंटाघर, गोविन्द नगर, काकादेव, किदवई नगर, मकड़ीखेड़ा, मोतीमोहाल, पनकी, सर्वोदय नगर, जूही कालोनी, यशोदा नगर, आवास विकास-1, गंगागंज पनकी, गीता नगर, गुमटी, दर्शनपुरवा, नवाबगंज, कल्याणपुर, नौबस्ता, स्वरूप नगर, कृष्णा नगर, शास्त्री नगर, दबौली, आरके नगर, सादुल्लापुर, जवाहरनगर, रावतपुर, लाजपत नगर, रेलवे पुलिस लाइन, काहूकोठी, काजीखेड़ा, हरजेंदर नगर, लालबंगला, घाटमपुर, बाबूपुरवा, इंद्रा नगर, मेस्टन रोड, मसवानपुर, खालसी रोड, तिलक नगर, विजय नगर, आजाद नगर, लालकुर्ती, श्रीनगर, राजापुरवा, ओमपुरवा, ख्यौरा आदि
। इनकी हुई मौत मंडे को 5 कोरोना पेशेंट की मौत हो गई। इनमें चार हैलट के कोविड हॉस्पिटल में एडमिट थे। वहीं एक कांशीराम व एक जीटीवी हॉस्पिटल में थे। इनमें रावतपुर निवासी 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सीएमओ के मुताबिक टाइप-2,मधुमेह, सारी से भी पीडि़त थी। इसी तरह बसन्त विहार 68 महिला की भी मौत हो गई। उसे निमोनिया था। वहीं 54 वर्षीय महिला को कोरोना वायरस इंफेक्शन के अलावा निमोनिया टाइप-1 रेस्पेटरी फेल्योर से पीडि़त बताया गया। फीलखाना में रहने वाले 40 वर्षीय कोरोना पेशेंट की भी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक वह टाइप-2 शुगर, सांस फूलने की समस्या थी। 52 पेशेंट हुए डिस्चार्ज मंडे को विभिन्न हॉस्पिटल्स में एडमिट 52 पेशेंट पूरी तरह स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। इनमें 6 हैलट हॉस्पिटल से 17 रामा मेडिकल कालेज से, 3 एसपीएम हॉस्पिटल से, 9 ईएसआई हॉस्पिटल जाजमऊ और 17 लोग नारायणा से डिस्चार्ज किए गए। इसके साथ ही अब तक 1894 लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। । सबसे ज्यादा सैंपलिंगकोरोना के बढ़ते ग्राफ से शासन भी चिंतित है। पिछले दिनों सिटी आए चीफ सेक्रेटरी ने सैंपलिंग व टेस्ट बढ़ाने के आदेश दिए थे। इसका असर दिखने लगा है। मंडे को 2193 लोगों के सैंपल लिए गए, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है। इनमें सबसे अधिक 1175 सैंपल सर्विलांस टीम के जरिए लिए गए। वहीं 70 सैंपल हॉट स्पॉट एरिया के हैं। दो प्राइवेट पैथोलॉजी में 265 सैंपल लिए गए। इसी तरह उर्सला में 7, डफरिन में 133 और एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 32 सैंपल कलेक्ट किए। वहीं कोविड हॉस्पिटल में भी 50 लोगों के सैंपल लिए गए।