आखिर वही हुआ जिसकी आशंका जताई जा रही थी. कोरोना की तेज रफ्तार के कारण ट्यूजडे को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 को पार कर गया. जिससे शहर में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी हो गई हैं. शहर के स्विमिंग पूल वाटर पार्क और सभी जिम को बंद करवा दिया गया. साथ ही रेस्टोरेंट सिनेमाघर होटल समेत सभी ईटिंग प्वाइंट पचास प्रतिशत क्षमता के साथ ऑपरेट किए जाएंगे. इसके अलावा इन सभी जगहों पर कोरोना हेल्प डेस्क बनाने के साथ थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा अनिवार्य कर दी गई है. ट्यूजडे को डीएम विशाख जी अय्यर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

कानपुर (ब्यूरो) कोरोना से हालात लगातार खराब होने पर रात 10 से सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू को अब पहले से ज्यादा सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। शहर के सभी पर्यटक स्थल, जू और धार्मिक स्थल पर कोरोना से बचाव के लिए हेल्प डेस्क बनाने को कहा गया है। अब इन जगहों पर कोई भी बिना थर्मल स्क्रीनिंग के बिना प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके अलावा शादी समारोह के आयोजन पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं। हॉल, कमरे समेत किसी बंद जगहों पर शादी के आयोजन में 100 और ओपेन लॉन में कैपसिटी के पचास प्रतिशत लोग शामिल हो सकेंगे।

स्कूल, आंगनवाड़ी 16 तक बंद
कोविड के केस को बढ़ते देख कानपुर नगर के आंगनवाड़ी केंद्रों को 16 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए गए है। साथ ही बच्चों को अनुपूरक पुष्टाहार समाग्री उनके घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कक्षा दसवीं के सभी स्कूल 16 तक बंद करने के अलावा 11वीं और 12वीं की ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी।

एक नजर में हाईलाइट्स
- रात 10 से सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू को सख्ती के साथ लागू करने का निर्देश
- रेस्टोरेंट व सिनेमाघर पचास प्रतिशत कैपेसिटी के साथ होंगे संचालित
- पर्यटक स्थल, जू और धार्मिक स्थल पर कोविड हेल्प डेस्क बनाई जाए
- मार्केट, भीड़भाड़ वाली जगह समेत दफ्तरों में सभी को मास्क पहनना जरूरी
-बंद जगह होने वाले शादी समारोह में 100 और ओपन में क्षमता के 50 प्रतिशत
- धार्मिक समेत अन्य स्थलों पर सैनिटाइजेशन के साथ मास्क पहनना जरूरी
- आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था लागू करनी होंगी

Posted By: Inextlive