- पोस्ट कोविड हेयरफाल प्रॉब्लम के साथ स्किन एक्सप‌र्ट्स के पास पहुंच रहे पेशेंट्स

- 6 से 9 महीनों में बाल उगने की प्रक्रिया खुद ब खुद रीसेट भी होने लगती है

kanpur@inext.co.in

KANPUR: कोरोना का प्रकोप भले ही कम हो गया हो, लेकिन उससे ठीक होने के बाद होने वाली प्रॉब्लम्स में कमी आई हो ऐसा नहीं है। अलग अलग तरह से कोरोना वायरस जाने के बाद भी परेशान कर रहा है। ऐसी ही एक परेशानी है पोस्ट कोविड हेयरफाल प्रॉब्लम। इस प्रॉब्लम के साथ काफी पेशेंट्स डॉक्टर्स खासकर स्किन स्पेशलिस्ट्स के पास पहुंच रहे हैं।

वजह इरोजन मान रहे

डॉक्टर्स इसकी वजह कोविड के बाद होने वाला इरोजन मान रहे है। जोकि कोरोना के इलाज के दौरान ज्यादा स्टेयराइड के इस्तेमाल से, कमजोर हो चुकी इम्यूनिटी की वजह से होता है। जिसकी वजह से बाल तेजी से टूटने लगते हैं। साथ ही सिर में खुजली की भी समस्या होती है।

80 फीसदी पेशेंट्स में प्रॉब्लम

डॉक्टर्स का मानना है कि कोरोना से ठीक हो चुके 70 से 80 फीसदी मरीजों में पोस्ट कोविड हेयरफाल की प्रॉब्लम हो रही है। काफी मामलों में घर में ही आसान उपायों से यह प्रॉब्लम दूर हो सकती है,लेकिन इसके बाद भी अगर बालों का गिरना कम नहीं होता तो डॉक्टर को दिखाया जा सकता है। हालांकि डॉक्टर्स का मानना है कि यह समस्या अस्थाई है। 6 से 9 महीनों में बाल उगने की प्रक्रिया खुद ब खुद रिसेट भ्ाी होने लगती है।

क्या है वजह-

- कोरोना की वजह से मेंटल ट्रामा और स्ट्रेस

- इम्यूनिटी का कमजोर हो जाना

- बॉडी में न्यूट्रिशन की कमी

- कोरोना के इलाज में स्टेयराइड के प्रयोग की वजह से

कैसे करेंगे बचाव-

- अपनी डायट में न्यूट्रिशन को बढ़ाए

- जिन चीजों में कैल्शियम, आयरन और जिंक की वैल्यू हो उन्हें ज्यादा खाएं

- डॉक्टर की सलाह से कोई मल्टी विटामिन दवा भी ले सकते हैं

- दिन में पर्याप्त पानी पिएं

- बालों को ड्राई न होने दे, हेयरऑयल ठीक से लगाए

- बालों की सफाई पर ध्यान दें, बालों को समय समय पर धोयें

- इसके बाद भी अगर आराम न मिले तो किसी स्किन स्पेशलिस्ट को दिखाएं।

पोस्ट कोविड हेयरफॉल प्रॉब्लम के काफी पेशेंट आ रहे हैं। इसकी बड़ी वजह कमजोर इम्यूनिटी और शरीर में न्यूट्रिशंस की कमी भी है। कुछ मामलों में इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए मेडिकेशन की भी जरूरत पड़ती है।

- डॉ। देव प्रकाश शिवहरे, एचओडी स्किन डिपार्टमेंट, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज

पोस्ट कोविड काफी काम्प्लीकेशंस को घर में ही न्यूट्रिशनल डायट और सही देखरेख से दूर किया जा सकता है.कोरोना से ठीक होने के बाद बॉडी की इम्यूनिटी कमजोर होती है। कुछ दवाओं के भी साइडइफेक्ट होते हैं। जिसकी वजह से बाल ज्यादा टूटते हैं।

- डॉ। सपन गुप्ता, सीनियर फिजीशियन

Posted By: Inextlive