सिटी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढऩे का सिलसिला लगातार जारी है. यह नए केस कोरोना वायरस के पुराने डेल्टा वैरियेंट के हैं या फिर नए ओमिक्रॉन वैरियेंट के यह अभी साफ नहीं है. केन्या से लौटे दंपत्ति की जीनोन सिक्वेंसिंग रिपोर्ट के बाबत भी अभी तक कोई जानकारी स्वास्थ्य विभाग से नहीं मिली है. मंडे को भी सिटी में कोरोना वायरस के 13 नए संक्रमित मिले. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 82999 हो गई. एक मरीज होम आइसोलेशन में ठीक भी हो गया. नए संक्रमित आईआईटी पांडु नगर काकादेव स्वरूप नगर नवाबगंज विकास नगर तिवारीपुर बर्रा और अशोक नगर क्षेत्र के हैं.
By: Inextlive
Updated Date: Mon, 03 Jan 2022 11:16 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) सिटी में मंडे को कुल 3833 सैंपलों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। इसमें 2195 सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच की गई। कुल सैंपलों में 3151 सैंपल स्वास्थ्य विभाग के थे। 6 सैंपलों की ट्रू नॉट से भी जांच की गई। वहीं प्राइवेट लैबों की बात करें तो सिटी में अब 7 प्राइवेट लैब व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच की सुविधा है। मंडे से स्वरूप नगर स्थित मंगलम डायग्नोस्टिक में भी आरटीपीसीआर जांच शुरू हो गई।
Posted By: Inextlive