कोरोना 'लॉक', कानपुर होगा अनलॉक
- कानपुर में गुजर गया कोरोना संक्रमण का सेकेंड पीक, अस्पतालों में बचे केवल 93 मरीज
- हालात बदले तो शासन ने दी राहत, आंशिक कफ्र्यू होगा खत्म, खुलेंगे बाजार, अन्य सेवाएं KANPUR: कानपुर में बीते दो महीने में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस का प्रकोप अब बेहद कम हो गया है। संडे को सिटी में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसेस की संख्या 592 रह गई। वहीं कोविड अस्पतालों में अब महज 93 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमण पर लगातार नियंत्रण का नतीजा यह निकला एक महीने बाद कानपुर को अब आंशिक कफ्र्यू से राहत मिलेगी। एक जून से कोरोना प्रोटोकॉल को फालो करते हुए बाजारों समेत कई जरूरी सेवाएं दोबारा शुरू होगी। 31 मार्च तक कोरोना की स्थिति- (23 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक) 33614 - कुल कोरोना संक्रमित थे कानपुर में23417 - पेशेंट्स होम आइसोलेशन में ठीक हुए
8920 - पेशेंट्स कोविड अस्पतालों में ठीक हुए
849 - पेशेंट्स की हुई थी मौत 428 - एक्टिव केसेस थे अप्रैल में कोरोना की स्थिति- ( 1 से 30 अप्रैल तक) 36,801 - संक्रमित मिले 317 - डेथ हुई 17588 - पेशेंट्स होम आइसोलेशन में रिकवर हुए586 - पेशेंट्स कोविड अस्पतालों से रिकवर होकर डिस्चार्ज हुए
18738 - एक्टिव केस थे 30 अप्रैल को कानपुर में मई में कोरोना के हालात (1 मई से 30 मई तक) 11,864- कोरोना संक्रमित मिले 527- पेशेंट्स की डेथ हुई 1688- पेशेंट्स कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए 27,795- पेशेंट्स होम आइसोलेशन में हुए रिकवर 592- एक्टिव केस बचे 30 मई तक ---------- (स्वास्थ्य विभाग कानपुर के आंकड़े) कैसे काबू हुआ कोरोना- - टेस्टिंग कैपेसिटी को बढ़ाया गया। अब औसत 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे - कोविड अस्पतालों में बेड की किल्लत होने पर उनकी संख्या बढ़ा कर 25 की गई,जिससे क्रिटिकल केयर के बेड भी बढ़े - रेम्डेसिविर इंजेक्शन की किल्लत को दूर किया, ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस - कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाया गया। साथ ही 17 हजार से ज्यादा माइक्रो कंटेनमेंट एरिया पर निगरानी रखी गई - मेडिकल स्टोर्स के साथ ही घरों में भी होम आइसोलेशन किट पहुंचाई गई। - आरटीपीसीआर टेस्टिंग कैपेसिटी बढ़ी अब शहर में 6 प्राइवेट जांच लैब, जीएसवीएम की कोविड लैब में 5 हजार से ज्यादा सैंपल की टेस्टिंग कैपेसिटी -ग्रामीण क्षेत्रों में एंटीजेन रैपिड टेस्ट बढ़ाए गए,जिससे ग्रामीणों में संक्रमण का पता चला।यह नियम लागू होंगे
- वीकएंड कोरोना कफ्र्यू (सैटरडे, संडे )लागू रहेगा - सप्ताह में 5 दिन सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ही कफ्र्यू में ढील - कंटेनमेंट जोन में पहले की तरह की रहेंगे इंतजाम -शादी व अन्य समारोहों में मैक्सिमम 25 लोगों की परमीशन - अंतिम संस्कार के लिए भी 20 लोगों को ही परमीशन '' कानपुर में कोरोना संक्रमण कम हुआ है.एक्टिव केसेस की संख्या 600 से कम है ऐसे में शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत एक जून से कोरोना कफ्र्यू में ढील दी जाएगी। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.'' - आलोक तिवारी, डीएम, कानपुर नगर।