वेलकम टू लाइफ लांग जर्नी
- एचबीटीयू के पहले कनवोकेशन में 166 पीजी स्टूडेंट्स को मिली डिग्री, 11 मेरीटोरियस को दिए गए मेडल
- चीफ गेस्ट आईआईटी के पूर्व डायरेक्टर संजय धांडे ने कहा, चुनौतियों से कभी घबराएं नहीं, ये हमें सिखाने आती हैं KANPUR: लाइफ की फॉर्मल एजूकेशन खत्म हो गई है अब अनौपचारिक शुरू हो गई है। वेलकम टू लाइफ लांग जर्नी। पहली सीखिये फिर प्रैक्टिकल करिए तभी उस फील्ड के मास्टर बन पाएंगे। जॉब में कुछ न कुछ चुनौतियां आती रहेंगी, उनसे घबराएं नहीं। ये चुनौतियां बहुत कुछ सिखा जाती हैं। बिना एक्सपीरियंस स्टार्टअप की फील्ड में एंट्री न करें। स्टूडेंट्स से इंटरेक्शन करते हुए ये बात एचबीटीयू के पहले कनवोकेशन में चीफ गेस्ट पद्मश्री प्रो संजय गोविन्द धांडे ने कही। जो रिसर्च सोसाइटी के काम आएदीक्षांत समारोह की शुरुआत गवर्नर आनन्दीबेन पटेल व प्रो धांडे ने दीप जलाकर की। पीजी के यशवर्द्धन सिंह, गायत्री अरोरा, नेहा, जतिन, प्रांजल कुमार, श्रेया सिंह समेत 11 को गवर्नर व चीफ गेस्ट ने मेडल दिए। दो स्टूडेंट मेडल लेने नहीं पहुंच सके। समारोह में उपस्थित टेक्निकल एजूकेशन मिनिस्टर कमल रानी वरुण ने कहा कि न्यू टेक्नोलॉजी से ही देश का विकास संभव है। समारोह की अध्यक्ष गवर्नर आनन्दी बेन पटेल ने कहा कि रिसर्च ऐसी करें जो समाज के निचले तबके तक पहुंचे और जीवन आसान बने। एजूकेशन की क्वॉलिटी जितनी अच्छी होगी हमारे देश का विकास उतना ही अच्छा होगा। लेकिन, शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।
प्रोग्राम से बच्चे मोटीवेट होंगे प्रोग्राम में प्राइमरी स्कूल के करीब 50 बच्चों व उनके टीचर्स को गवर्नर ने सम्मानित किया। गवर्नर ने कहा कि बच्चे इस प्रोग्राम से मोटीवेट होंगे कि उन्हें भी गोल्ड मेडल कैसे मिलेगा और वह पढ़ाई में मेहनत करेंगे। वीसी प्रो एनबी सिंह ने गेस्ट का वेलकम करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रोग्राम का संचालन प्रो। करुणाकर सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल सेके्रटरी टेक्निकल एजूकेशन राधा एस चौहान, प्रो वीसी प्रो। मनोज कुमार शुक्ला, प्रो। रघुराज सिंह, प्रो। राम नरेश त्रिपाठी, प्रो। एसयू सिद्दीकी, प्रो। रेखा बाली, डॉ.वंदना कौशिक दीक्षित, प्रो। सुनील कुमार, प्रो। नरेन्द्र कोहली, प्रो। अनिता यादव, एमएलए सुरेन्द्र मैथानी मौजूद रहे।