सेंट्रल एक्टिविटी हब बनेगा कन्वेंशन सेंटर
कानपुर (ब्यूरो) कानपुर स्मार्ट सिटी के तहत एमएचपीएल इंडिया और गंगा इंफ्रा बिल्ड मिलकर इसे बना रहे हैं। दिसंबर 2023 के पहले इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। सांसद ने कहा कि यह कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार होगा तो कानपुर के लिए बड़ी सौगात होगी। कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने बताया कि यह पूरी तरह से ग्र्रीन बिल्डिंग होगी। एनर्जी एफिशिएंट इस बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
कन्वेंशन सेंटर80 करोड़ रुपए है प्रोजेक्ट कॉस्ट-
67.41 करोड़ से बन रही है बिल्डिंग
8 लिफ्ट और 4 एस्क्लेटर लगाए जा रहे
2023 दिसंबर है कम्प्लीशन टारगेट
फैक्ट फाइल
- 16000 वर्ग फुट एरिया में प्रदर्शनी हॉल
- 12000 वर्ग फुट एरिया में प्रदर्शनी हॉल,
- 300 लोगों की क्षमता वाला सम्मेलन कक्ष
- 6 गेस्ट रूम और 2 सुइट होंगे
- 8000 वर्ग फुट एरिया में फूड कोर्ट
- 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग होगी
- 100 लोगों की क्षमता के 3 मीटिंग रूम