ट्विटर पर विवादित टिप्पणी, बीजेपी नेता गिरफ्तार
स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पढऩे का लोगों से आवाहन किया था। हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद इसने चालीस पाठ पढऩे का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया था.कानपुर के कर्नलगंज थाने में हर्षित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर लगातार हर्षित विवादित बयान पोस्ट कर रहा था। मुस्लिम संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे थे। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
गठित की थी एसआईटीकानपुर हिंसा मामले में जांच के लिए 4 एसआईटीका गठन किया गया था। इसमें एक एसआईटी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों की जांच के लिए गठित की गई थी। एसआईटी जांच के बाद 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। हर्षित श्रीवास्तव के तौर पर पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है।