चैनल गेट की रिपेयरिंग के बाद भी गंगा में गिर रहा दूषित पानी
कानपुर (ब्यूरो) वाजिदपुर स्थित कामन सीवरेज पंङ्क्षपग स्टेशन (सीएसपीएस) के चैनल के गेट से रिसाव होने के कारण बीती आठ अप्रैल से लगातार दूषित पानी गंगा में गिर रहा था। ऑफिसर्स ने चैनल के गेट की रबर कटी होने के कारण गंगा में दूषित पानी गिरने की जानकारी दी थी। जिसके बाद 22 अप्रैल से चैनल के गेट की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। जब गेट को बाहर निकाला गया तो जर्जर निकला। फ्राईडे दोपहर को गेट की मरम्मत पूरी होने के बाद उसे लगाया गया। इसके बाद भी शाम चार बजे तक एयरफोर्स नाले से गंगा में दूषित पानी गिरता रहा। इम्प्लाइज के मुताबिक गेट की रबर सही फिट नहीं होने के कारण प्रॉब्लम है। इस संबध में जलनिगम के प्रोजेक्ट ऑफिसर ज्ञानेंद्र चौधरी ने कॉल की गई, उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।