गुरुवार सुबह 7 बजे के करीब जूही थाने के पास बिजली के पोल से टकराने के बाद अनियंत्रित कंटेनर ने मेट्रो की बैरीकेङ्क्षडग तोड़ दी. जिसकी मरम्मत के लिए मेट्रो की ओर से हमीरपुर रोड की नौबस्ता से बारादेवी को जाने वाली लेन पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया. जिसके चलते आटो-टेंपो ई-रिक्शा व अन्य दो और चार पहिया वाहनों को गलियों से होकर गुजरना पड़ा. गलियों में वाहनों का दबाव अधिक होने के चलते यातायात रेंग कर चला. करीब चार घंटे बाद मरम्मत का काम पूरा होने पर यातायात बहाल हो सका.


कानपुर (ब्यूरो) सूचना मिलते ही केस्को की टीम ने क्षतिग्रस्त पोल और मेट्रो ने बैरीकेङ्क्षडग की मरम्मत का काम शुरू किया। इसके चलते सुबह करीब आठ बजे से दोपहर 12 :30 बजे के बीच हमीरपुर रोड डबल पेट्रोल पंप चौराहे से न्यूजर्सी बैरियर लगाकर बारादेवी को जाने वाला रास्ता बंद किया गया। जिससे वाहन ङ्क्षलक मार्गों से होकर निकाले गए। टीआई साउथ ने बताया कि बिजली का पोल और मेट्रो की बैरीकेङ्क्षडग क्षतिग्रस्त होने के कारण रास्ता बंद किया गया था। चार घंटे बाद ट्रैफिक सामान्य हो गया।

Posted By: Inextlive