कांस्टेबल ने किया सुसाइड, पत्नी भी छत से कूदी
- जेल सुरक्षा में तैनात था कांस्टेबल जसवीर, बेटे की गंभीर बीमारी से रहते थे परेशान
-पति की मौत को बर्दाश्त नहीं कर पाई पत्नी तो छत से लगा दी छलांग, हालत गंभीर KANPUR : बेटे की बेहद गंभीर बीमारी से परेशान एक कांस्टेबल ने जहर खाकर जान दे दी। उसकी पत्नी को जब पति की मौत के बारे में पता चला तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और वह कॉलोनी की छत से कूद गई। उसको गंभीर हालत में एडमिट कराया गया है। वहीं, बेटा पिता की मौत और मां के अस्पताल में एडमिट होने से बेखबर है। परिजन कांस्टेबल का अंतिम संस्कार कर बहू की तीमारदारी में जुट गए, ताकि उस मासूम को कम से कम मां का तो सहारा मिल सकें। मंडे शाम को जहर खाया थाकासगंज के सहावर नगला चौबे निवासी जसवीर सिंह शाक्य (34) कांस्टेबल थे। वह जूही कैनाल कॉलोनी में पत्नी प्रिया और पांच साल के बेटे के साथ रहते थे। उनका बेटा जन्म से ऑथस्टिक (एक मानसिक बीमारी) से ग्रसित है। पिता राम सिंह के मुताबिक जसवीर और उसकी पत्नी प्रिया बेटे की बीमारी को लेकर काफी परेशान थे। जसवीर जूही थाने में तैनात था, लेकिन कुछ दिनों पहले उसको जेल सुरक्षा में लगा दिया गया था। परिजनों के मुताबिक जसवीर ने मंडे शाम को जहर खा लिया। परिजनों ने उसको रीजेंसी अस्तपाल में एडमिट कराया था। जहां उसकी वेडनेसडे को मौत हो गई। पुलिस ने जब पत्नी को जानकारी दी तो वह भी बेसुध होकर छत से कूद गई। उसको परिजनों ने अस्पताल में एडमिट कराया। जहां उसको वेंटीलेटर पर रखा गया है। इस हादसे से घर में कोहराम मच गया। एसपी साउथ रवीना त्यागी ने परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।