'हर सेकुलर पार्टी से हाथ मिलाएगी कांग्रेस'
-एक कार्यक्रम में भाग लेने कानपुर पहुुंचे कांग्रेस सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने कहा
kanpur@inext.co.inKANPUR : आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उन सभी राजनैतिक पार्टियों से हाथ मिलाएगी जो सेकुलर हैं। सपा और बसपा के साथ गठबंधन पर भी विचार विमर्श जारी है। यह कहना है सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर का। अनवर संडे को श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्मारक समिति के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद थे। मर्चेट चैंबर हॉल में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सपा, बसपा से बातचीत शुरू हो चुकी है और सीट बंटवारे को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। 3 राज्यों के चुनाव परिणाम ने बता दिया है कि जनता अब भाजपा सरकारों से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है। कहा कि मोदी सरकार हो या योगी सरकार ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए हैं। राफेल मामले में पहली बार किसी सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में गलत हलफनामा दाखिल किया है। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, पूर्व सांसद राजाराम पाल ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री और विधायक सुहैल अहमद भी मौजूद रहे।