कन्फर्म टिकट मुश्किल, विकल्प बनीं स्पेशल ट्रेनें
- फेस्टिव सीजन में स्पेशल ट्रेनें और बसों से करें सफर
-व्यस्तम मुंबई, दिल्ली समेत अन्य रूटों में आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें चल रहीं -झकरकटी बस अड्डे से विभिन्न रूटों में चलाई जाएंगी 250 स्पेशल बसें -फेस्टिवल सीजन में पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए चलाई गई स्पेशल बसें व ट्रेनें KANPUR: फेस्टिव सीजन में ट्रैवल करना चाहते है और आपका टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, रेलवे ने पैसेंजर्स की डिमांड के मुताबिक लगातार दिल्ली-हावड़ा रूट और मुम्बई रूट समेत विभिन्न रूटों में स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है। वहीं इस बार कोरोना की वजह से ट्रेनों की संख्या कम होने की वजह से रोडवेज ने भी अन्य वर्षो की अपेक्षा अतिरिक्त बसों का संचालन विभिन्न रूटों में करने की प्लानिंग बनाई है। इन ट्रेनों में करा सकते हैं रिजर्वेशन1- ट्रेन नंबर 04488 आनंद विहार-जयनगर स्पेशल ट्रेन 13,16 व 19 नवंबर को चलेगी। जोकि कानपुर में 5:55 बजे मिलेगी।
2- ट्रेन नंबर 04487 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 14, 17 व 20नवंबर को चलेगी। जोकि कानपुर में सुबह 8:30 बजे मिलेगी।3- ट्रेन नंबर 05685 सिलचर-कानपुर सेंट्रल स्टेशन 14 नवंबर को चलेगी। जो सिलचर से रात 10 बजे चलेगी और कानपुर दूसरे दिन दोपहर 12 बजे पहुंचेगी।
4- ट्रेन नंबर 09015 बांद्रा-गाजीपुर सिटी बांद्रा से 16 नवंबर को रात 12:02 बजे रवाना होगी। जोकि कानपुर दूसरे दिन रात 12:40 बजे मिलेगी। 5- ट्रेन नंबर 09016 गाजीपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन गाजीपुर से 18 नवंबर की शाम 7:30 बजे चलेगी। जोकि कानपुर में सुबह 3:30 बजे मिलेगी। 6- ट्रेन नंबर 04121 प्रयागराज से आनंद विहार स्पेशल 22 नवंबर को प्रयागराज से रात 11:25 बजे चलेगी। जोकि कानपुर में रात 8 बजे मिलेगी। 7- ट्रेन नंबर 04122 आनंद विहार-प्रयागराज स्पेशल 23 नवंबर को सुबह 11:45 बजे चलेगी। जोकि कानपुर में शाम 6:10 बजे मिलेगी। छठ पूजा तक के लिए 40 बस रिजर्वझकरकटी बस अड्डा एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से ट्रेनें कम चल रही है। इसकी वजह से बसों में पैसेंजर लोड बढ़ने की आशंका है। जिसके चलते रोडवेज ने अन्य वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष 250 अतिरिक्त बसों का संचालन करने की प्लानिंग बनाई है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक फ्राइडे से छठ पूजा तक झकरकटी बस अड्डे में 40 बसों का रिजर्व में रखा जाएगा। जिससे अचानक पैसेंजर्स लोड बढ़ने पर उन बसों का यूज कर पैसेंजर्स को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। झकरकटी बस अड्डा एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि इसके अलावा कानपुर से लखनऊ, इलाहाबाद रूट में बसों के चक्कर बढ़ा दिए जाएंगे।
इन विभिन्न रूट पर चलेंगी बसें -पडरौना -गोरखपुर -वाराणसी -दिल्ली -इलाहाबाद -लखनऊ -सीतापुर -रायबरेली -हरदोई -लालगंज