सीएसजेएमयू में इंटरनेशनल कोलेजिएट प्रोग्राङ्क्षमग कांटेस्ट आईसीपीसी का आगाज शुक्रवार को हो गया. कंप्यूटर प्रोग्राङ्क्षमग के इस ओलंपियाड में आईआईटी एनआईटी ट्रिपल आईटी समेत नामी टेक्निकल संस्थानों 52 टीमें शुक्रवार को पहुंची. कुल 70 टीमों पार्टिसिपेट कर रही हैं.


कानपुर (ब्यूरो) शाम को कॉम्पटीशन का उद्घाटन कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक व जीएलए मथुरा के कुलपति प्रो। फाल्गुनी गुप्ता ने किया। प्रो। पाठक ने बताया कि सीएसजेएमयू लगातार चौथी बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। प्रो। फाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि आईसीपीसी दुनिया की सबसे बड़ी प्रोग्राङ्क्षमग प्रतियोगिता है। इसका मुख्यालय अमेरिका के टेक्सास की बायलर यूनिवर्सिटी में है। इससे पहले पहले दिन आईआईटी मद्रास, कानपुर समेत कई यूनिवर्सिटी व इंजीनियङ्क्षरग संस्थानों से आई टीमों ने सीएसजेएमयू के यूआइईटी व कंप्यूटर एप्लीकेशन लैब में अभ्यास किया। कोडड्रिल नामक जिस साफ्टवेयर पर कॉम्टीशन होना है, उसकी जानकारी हासिल की।

कानपुर की टीमें बाहर करेंगी पार्टिसिपेट आईसीपीसी की भारत में तीन साइट कानपुर, अमृतापुरी व ग्वालियर-पुणे हैं। सीएसजेएमयू की दो टीमें बनी हैं। जो अमृतापुरी और ग्वालियर पुणे में पार्टिसिपेट करेंगी। जो टीम विजेता होगी उसे पुरस्कार दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive