- कैंपस प्लेसमेंट के लिए सीएसजेएमयू करेगा नए सॉफ्टवेयर का यूज, एक प्लेटफॉर्म पर होंगे कंपनियां और स्टूडेंट्स

-अपनी जरूरत के मुताबिक, कंपनियां पहले ही कर सकेंगी स्टूडेंट्स को शॉर्ट लिस्ट, जॉब के लिए नहीं पड़ेगा भटकना

KANPUR: यदि आपने बीटेक, एमबीए, एमसीए और बीबीए या अन्य प्रोफेशनल कोर्स किया है तो अब आपको नौकरी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा। खुद कंपनियां चलकर स्टूडेंट्स के पास आएंगी। सीएसजेएमयू ने इसकी शुरुआत कर दी है। दरअसल, कैंपस प्लेसमेंट के लिए ऐसे सॉफ्टवेयर का यूज सीएसजेएमयू करने जा रहा है जिसके माध्यम से कंपनियां और स्टूडेंट्स एक ही प्लेटफॉर्म पर अा जाएंगे।

क्भ्00 कंपनियां जुड़ेंगी

तकनीकी व प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को डिग्री देने से पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन उन देश-विदेश की कंपनियों से रूबरू कराएगा जिनमें काम करना उनका सपना होता है। इससे वह पासआउट होने के बाद सीधे कंपनियों में जाकर जॉब शुरू कर सकेंगे। छात्रों को कंपनियों के संपर्क में लाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार करा रहा है जिससे करीब क्भ्00 कंपनियां जुड़ी होंगी। स्टूडेंट्स का बायोडाटा इस सॉफ्टवेयर के जरिए ऑटोमेटिक शेयर होगा।

ऑनलाइन इंटरव्यू हो सकेगा

साफ्टवेयर से यह कंपनियां जुड़ी होंगी। बीटेक, बीबीए व बीसीए समेत अन्य कोर्स के छात्र छात्राओं का बायोडाटा देखकर कंपनियां फोन पर भी उनका ऑनलाइन इंटरव्यू कर सकेंगी। वर्तमान में विश्वविद्यालय में बीटेक के क्700, बीसीए के 7ख्0 व एमसीए के क्80 समेत अन्य सभी कोर्स के ख्भ्00 स्टूडेंट्स स्टडी कर रहे हैं।

बॉक्स

भ् दिन नहीं रुकना चाहतीं कंपनियां

सीएसजेएमयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड के निदेशक डॉ। रवींद्रनाथ कटियार ने बताया कि कोरोना के दौर में कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट का तरीका बदल रहा है। अब छात्रों के इंटरव्यू के लिए कंपनियां तीन से पांच दिन कैंपस में नहीं रुकना चाहती हैं। इलिए ऐसे सॉफ्टवेयर कारगर होंगे जिनमें ज्यादा से ज्यादा कंपनियों जुड़ी हों। इस सॉफ्टवेयर से छात्रों का प्रोफाइल जोड़े जाने से कंपनियां उनमें से चयन कर सकेंगी। शॉर्ट लिस्ट की प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही होगी। ऐसे में केवल उन्हीं छात्रों को ऑनलाइन व बाद में ऑफलाइन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जिनका बायोडाटा कंपनियों की नजर में बेहतरीन होगा।

Posted By: Inextlive