सीसासऊ नाला ओवरफ्लो होने से फ्राईडे को कमिश्नर डा. राजशेखर ने नगर निगम जल निगम और जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया. अम्बा नर्सिंग होम और ग्रीनपार्क चौराहा के पास मैनहोल से हुए ओवरफ्लो होने के वजह से सड़कों पर सीवर भराव हुआ पाया. परियोजना प्रबंधक ज्ञानेंद्र चौधरी ने कमिश्नर को बताया कि जलकल ने बेनाझाबर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से बैकवाश से पानी ज्यादा छोडऩे से ऐसी स्थिति बन गई है. थर्सडे शाम नाले के ओवरफ्लो से लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ी थी.

कानपुर (ब्यूरो) कमिश्नर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को ओवरफ्लो के कारण सड़कों पर जमा हुई सिल्ट को हटवाने और सफाई के लिए कार्ययोजना तैयार करने के अलावा सिल्ट सफाई के तत्काल निर्देश दिए। साथ उन्होंने कहा कि ऐसी समस्या दोबारा न हो। कमिश्नर ने निर्देश दिया कि सोमवार शाम छह बजे तक नाला दोबारा ओवरफ्लो न हो इसको लेकर रिपोर्ट सौंपी जाए।


एक करोड़ लीटर पानी छोड़ा
रोजाना 85 एमएलडी के करीब सीवेज जाजमऊ एसटीपी पंप किया जाता है, इसको पंप करने के लिए चार पंप चलाए जाते हैं, लेकिल जलकल की तरफ से पानी छोड़ा जाने के बाद पांच पंपों के जरिए पानी पंप किया गया। इससे लाइनें पानी संभाल नहीं पाई और जगह-जगह से नाले ओवरफ्लो हो गए। जलकल ने करीब एक करोड़ लीटर पानी छोड़ा था।

Posted By: Inextlive