- रोड्स को 30 नवंबर तक गड्ढामुक्त करने का दिया गया है समय

KANPUR:तड़के सुबह सिटी के ज्यादातर अधिकारी जब सो रहे होते हैं तब कमिश्नर डा। राजशेखर अधिकारियों के कार्यो की जांच कर रहे थे। मंडे को कमिश्नर सुबह साइकिल से ही पैचवर्क की जांच करने निकल पड़े। ज्यादातर उन्हें पैचवर्क किया हुआ मिला, जबकि कई जगहों पर पैचवर्क नहीं पाया गया। कमिश्नर ने बताया कि पीडब्लूडी, नगर निगम, केडीए, आवास विकास, एनएच डिविजन की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए थे। 30 नवंबर तक गड्ढामुक्त करने का समय दिया गया था। इसकी रैंडम जांच के लिए कमिश्नर ने चिडि़याघर से रोडवेज सेंट्रल वर्कशॉप होते हुए गुरुदेव चौराहा जाने वाली सड़क का साइकिल से ही औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर ने बताया कि दिसंबर में फिर इसका औचक निरीक्षण की जांच की जाएगी।

Posted By: Inextlive