कानपुर में कोल्ड स्टोरेज की बहुमंजिला बिल्डिंग गिरी, खतरनाक गैस रिसाव के बीच 30 से अधिक मजदूर दबे
कानपुर में शिवराजपुर के मणिपालपुर इलाके में एक कई मंजिला कोल्ड स्टोरेज की भारी भरकम बिल्डिंग पूरी तरह से धराशाई हो गई। खेतों के बीच बने इस कोल्ड स्टोरेज में हाल ही मे दो नए स्टोर चेंबर बनाए गए थे। आलू की जबरदस्त पैदावार के बीच कोल्ड स्टोर में भारी मात्रा में आलू का स्टाक मौजूद था और लगातार आलू की लोडिंग जारी थी। इसी बीच तेज आवाज के साथ पूरी बिल्डिंग जमीन पर आ गई। हादसे के बाद बिल्डिंग के मलबे से अमोनिया गैस रिसने से चारो ओर चीख पुकार मची हुई है। घटनास्थल के आसपास भारी संख्या में लोग मौजूद हैं।
शिवराजपुर में हुए इस बड़े हादसे के बाद पूरा जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। कानपुर के सबसे बड़े हॉस्पिटल हैलट अस्पताल को एलर्ट पर रखा गया है ताकि हादसे में हताहत लोगों का जल्दी से जल्दी इलाज किया जा सके। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों के अनुसार मलबे में से अमोनिया गैस रिसने के कारण बचाव कार्य धीमी गति से ही हो पा रहा है। पुलिस के जवान तेजी से अपना काम नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ट्रेन के नंबर में छिपी होती है यह जानकारी, जान लो काम आएगी
National News inextlive from India News Desk