बारिश से ठंड का पलटवार
कानपुर (ब्यूरो)। संडे को मौसम ने यू टर्न लिया, सुबह से रात तक बादल छाए रहे। तेज रफ्तार में सर्द हवाएं चलती रही और दिन में बूंदाबांदी के शाम को तेज बारिश भी हुई। इससे एकबार फिर ठंड बढ़ गई, दिन का तापमान 6 डिग्र्री सेल्सियस गिर गया और नॉर्मल से 4.2 डिग्र्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। वेदर एक्सपर्ट्स के मुताबिक 6 फरवरी तक बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है।
25 के पार पहुंच था डे टेम्प्रेचर
फ्राईडे और सैटरडे को भी दिन में तेज धूप खिली रही थी। इसकी वजह से दो दिनों से डे टेम्प्रेचर 25 डिग्र्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो रहा था। हालांकि सैटरडे को शाम होते-होते आसमान पर बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया था। इसकी वजह से नाइट टेम्प्रेचर में इजाफा हुआ। सैटरडे-संडे की रात का तापमान 12 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं सुबह हल्की बारिश हुई, इसके बाद तेज रफ्तार में चल रही सर्द हवाओं ने एकबार फिर लोगों को वूलेन क्लाथ्स पहनने को मजबूर कर दिया।
बारिश के कारण बढ़ी ठंड से लोग फिर से स्वेटर के साथ जैकेट से पैक होकर घरों से निकले। दोपहर में बूंदाबांदी हुई। शाम को आखिरकार बादल बरस पड़े। तेज बरसात हुई। इससे डे टेम्प्रेचर गिरकर 18.6 डिग्र्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
सीएसए के वेदर साइंटिस्ट एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम के मिजाज में बदलाव हुआ है। अभी 2-3 दिनों तक बादल छाए रहने और बारिश भी होने की भी संभावना है।