कोहरा और धुंध के बीच शहर में बर्फीली हवाओं का कहर जारी है. दिन हो या फिर रात कानपुराइट्स को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ा. फ्राईडे को दिन और रात दोनों ही टेम्प्रेचर गिरे. मैक्सिमम टेम्प्रेचर तो नॉर्मल से 7.6 डिग्र्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. वहीं मिनिमम टेम्प्रेचर 2.4 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ

कानपुर (ब्यूरो)। कोहरा और धुंध के बीच शहर में बर्फीली हवाओं का कहर जारी है। दिन हो या फिर रात, कानपुराइट्स को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ा। फ्राईडे को दिन और रात दोनों ही टेम्प्रेचर गिरे। मैक्सिमम टेम्प्रेचर तो नॉर्मल से 7.6 डिग्र्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। वहीं मिनिमम टेम्प्रेचर 2.4 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कि पिछले 20 सालों में में 19 जनवरी में सबसे कम रहा है। जबरदस्त ठंड के कारण लोग ब्रेन स्ट्रोक व अन्य बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। वहीं ट्रेनें घंटों लेट होने की वजह से पैसेंजर व उनके फैमिली मेंबर परेशान हंै। वेदर एक्सपर्ट अभी ठंड जारी रहने के संकेत दे रहे हैं।

ब्लोअर, हीटर और अलाव के भरोसे
जबरदस्त गलन भरी ठंड के कारण कानपुराइट्स को न तो दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात को सुकून नसीब हो पा रहा है। सुबह कोहरा छाया रहा और फिर धुंध व बदली के कारण धूप नहीं निकल सकी। इससे ठंड से बेहाल लोगों को जरा सी भी राहत नहीं नसीब हो सके। घरों में लोग रजाई, कम्बल में दुबके रहे। वहीं ऑफिसों में ब्ंलोअर व रूम हीटर जलते है। दुकानों के बाहर भी लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते हैं।

दिन और रात दोनों टेम्प्रेचर गिरे
फ्राईडे को नाइट टेम्प्रेचर एक डिग्र्री सेल्सियस गिरकर 2.4 पर पहुंच गया जो कि नॉर्मल से करीब 5 डिग्र्री सेल्सियस कम रहा। वहीं 24 घंटे में डे टेम्प्रेचर 3 डिग्र्री सेल्सियस से अधिक लुढक़ गया और 11.8 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीएसए के वेदर एक्सपर्ट डा। एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि तेज रफ्तार में जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही है। इसी वजह से जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है। आगे भी कोहरा, धुंध और सर्द हवाओं के ठंड का सामना करना पड़ेगा।

Posted By: Inextlive