पेट्रोल से महंगी हुई सीएनजी, 3.60 रुपए बढ़े दाम
कानपुर (ब्यूरो) सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड यानी सीयूजीएल के वरिष्ठ प्रबंधक नवीन ङ्क्षसह ने बताया, अभी तक सीएनजी 95.90 रुपये प्रति किलो बिक रही थी। जिसको बढ़ाकर 99.50 रुपये कर दिया गया है। बीते साल नवंबर में सीएनजी की दरें 60 पैसे कम की गई थीं। उनका कहना है कि खपत में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, क्योंकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े वाहनों में उनकी खपत सबसे अधिक है। पेट्रोल एंड एचएसडी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमशंकर मिश्र ने बताया कि सीएनजी रेट लगातार बढऩे से पेट्रोल की खपत 10 प्रतिशत बढ़ी है।
70 हजार के लगभग सीएनजी गाडिय़ां शहर में 1.20 लाख किलो गैस की खपत होती है प्रतिदिन41 पंपों पर पेट्रोल के साथ सीएनजी भी मिलती है3.22 रुपए सीएनजी महंगी हुई पेट्रोल की कीमत से