लालच देकर बहला कर या डरा धमका कर हो रहे मतांतरण को लेकर शासन सख्त हो गया है. फ्राइडे शाम को लखनऊ में सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि क्रिसमस पर मतांतरण की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. ये भी देखना चाहिए कि जिन मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए थे. वहां दोबारा न लगने पाए. सीएम ने कहा कि जनसमस्याओं को मेरिट आधार पर हल कराएं. कोविड से बचाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करना चाहिए. मास्क और शारीरिक दूरी का ख्याल अभी से रखना होगा. मीटिंग के बाद लखनऊ से जारी हुए सर्कुलर के मुताबिक पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड ने सभी मातहतों को विशेष निर्देश जारी किए हैैं. सभी चर्चों पर पुलिस की निगाह रहेगी. साथ ही सभी धार्मिक स्थलों के पास पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

कानपुर (ब्यूरो) सीएम योगी ने कहा कि कुछ महीने पहले धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए थे। अभी जिलों में हुए दौरों में मैंने देखा कि कुछ जिलों में फिर से ये लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं। ये कतई स्वीकार्य नहीं है। आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार है। सभी धर्मगुरुओं के साथ बातचीत कर शांतिपूर्ण माहौल के बीच क्रिसमस का आयोजन होना चाहिए।


सीसीटीवी फुटेज स्टोर करने को कहा
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि धर्मगुुरुओं के साथ बैठक कर सभी धार्मिक स्थलों और उनके आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को स्टोर रखने के लिए कहा गया है। सभी धार्मिक स्थलों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी और पीए सिस्टम को भी मिनी पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा।

'' सभी अधिकारियों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं की जानकारी की गई और उनका निस्तारण किया गया। सभी धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती की गई है। खुफिया भी अलर्ट है। सभी ने नियमविरुद्ध कुछ न करने का आश्वासन दिया है। पुलिस पूरे कार्यक्रम पर नजर रखे है.ÓÓ
बीपी जोगदण्ड, पुुलिस कमिश्नर

Posted By: Inextlive