Kanpur: डीएवी कॉलेज प्रकरण पर कॉलेज के सेक्रेटरी ने थर्सडे को लखनऊ जाकर चीफ मिनिस्टर से बात की. मुलाकात के बाद सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि वो डीएम-डीआईजी से फीडबैक लेकर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे. लखनऊ से लौटने के बाद देर शाम कॉलेज के प्रिंसिपल और फैकल्टी मेम्बर्स ने डीएम से मिलकर आपबीती सुनाई.


ध्यान से सुनी बातें डीएवी कॉलेज के सचिव नागेन्द्र स्वरूप ने बताया कि वह सुबह लखनऊ में सीएम अखिलेश यादव से मिले। उन्होंने बताया कि सीएम ने उनसे करीब 45 मिनट तक घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सचिव ने कहा कि क्या कॉलेज में आम्र्स लाने पर चीफ प्रॉक्टर ने रोका तो वह गलत बात थी? सीएम ने कहा कि कानून हाथ में लेने की परमीशन किसी को नहीं दी जाएगी, चाहे वह कोई भी हो। वो इस बारे में डीएम और डीआईजी से बात करेंगे। देर शाम कॉलेज प्रिंसिपल और फैकल्टी मेम्बर्स ने डीएम से मिलकर कॉलेज में जारी गुंडागर्दी के बारे में बताया। डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Posted By: Inextlive