-स्मार्ट सिटी के ज्यादातर प्रोजेक्ट समय से काफी पीछे, पब्लिक को नहीं मिल पा रहा है लाभ

-अब प्रोजेक्ट पर सीएम की रहेगी सीधी नजर, कार्यो की हर 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

स्मार्ट सिटी के ज्यादातर प्रोजेक्ट समय से काफी पीछे, पब्लिक को नहीं मिल पा रहा है लाभ

-अब प्रोजेक्ट पर सीएम की रहेगी सीधी नजर, कार्यो की हर क्भ् दिन में देनी होगी रिपोर्ट

KANPUR:

KANPUR: शहर को स्मार्ट बनाने का सपना लापरवाही और लेटलतीफी की भेंट चढ़ता जा रहा है। स्मार्ट सिटी के ज्यादातर प्रोजेक्ट्स समय से काफी पीछे चल रहे हैं। वहीं इसका सीधा लाभ भी जनता को नहीं मिल पा रहा है। कार्यो में पिछड़ती स्मार्ट सिटी वर्किंग को लेकर अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिपोर्ट तलब की है। अब हर क्भ् दिन में क्या और कितना काम हुआ, धन कितना खर्च हुआ, इसकी पूरी रिपोर्ट शासन को भेजनी होगी। रिपोर्ट भेजने के साथ ही सीएम खुद इन कार्यो की समीक्षा करेंगे। बता दें कि स्मार्ट रोड, वाटर सप्लाई स्काडा जैसे कार्य अब तक पूरे नहीं हो सके हैं। इसके अलावा इनडोर स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स की प्रॉग्रेस भी काफी पीछे है।

पोर्टल पर करें अपलोड

स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर डॉ। काजल के मुताबिक स्मार्ट सिटी के कार्य, जीआईएस, प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम के कार्य हर क्भ् दिन में सीएमआईएस पोर्टल पर अपलोड करना होगा। महीने के पहले क्भ् दिन की रिपोर्ट क्8 तारीख तक और महीने के आखिरी क्भ् दिन की रिपोर्ट अगले महीने की शुरुआती फ् तारीख देनी होगी। तय शेड्यूल के आधार पर सीएम स्मार्ट सिटी कार्यो की समीक्षा करेंगे।

ये काम हुए पूरे

-ई-पाठशाला

-सॉलिड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन

-अोपन जिम

ये काम अब तक पड़े हैं अधूरे

क्। स्मार्ट रोड

सिटी की पहली स्मार्ट रोड का हाल बेहद बुरा है। ख्.फ् किमी। की स्मार्ट रोड सिटी की सबसे महंगी रोड है। फ्ब्.भ्0 करोड़ से इसे बनाया जा रहा है। लेकिन इसका काम धीमी चाल से चल रहा है। दिसंबर-ख्0क्9 में इसका काम पूरा होना था, लेकिन अब तक अधूरा है।

ख्। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर

फ्89 करोड़ रुपए से इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के काम लगभग पूरे हो चुके हैं। लेकिन ये योजना भी समय से पीछे चल रही है। आलम ये है कि अब तक ये योजना भी हैंडओवर नहीं हो सकी है। टेक महिंद्रा को नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं।

फ्। इनडोर स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स

पहले क्ख्म्.87 करोड़ रुपए से इनडोर स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना थी। लेकिन, इसे कैंसिल कर दिया गया। अब पालिका स्टेडियम में कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है। डीपीआर बनाई जा चुकी है। टेंडर कराए जा रहे हैं।

ब्। वाटर सप्लाई स्काडा

लगभग ब्7 करोड़ रुपए से सिटी में वाटर सप्लाई की व्यवस्था को ठीक किया जाना था। टेंडर होने के बाद भी समय से ये योजना काफी पीछ है। इसके तहत स्मार्ट वाटर मीटर एबीडी एरिया में लगाए जाने हैं, लेकिन इसकी भी शुरुआत नहीं हो सकी है।

आंकड़ों में योजना

क्। स्मार्ट वॉटर मीटर

योजना की लागत- ख्भ्.9म् करोड़

लाभ- फ्.क्ख् लाख लोगों को वाटर टैक्स जमा करने में आसानी।

ख्। वाटर सप्लाई (स्काडा)

योजना की लागत- ख्ब्.78 करोड़

लाभ-पानी की सप्लाई पर नजर और बर्बादी रुकेगी।

फ्। वेस्ट वॉटर रिसाइक्लिंग

योजना की लागत- 7.9भ् करोड़

लाभ- गंगा में भ्0 लाख लीटर पॉल्यूटेड वॉटर जाने से रुकेगा।

इन स्कूल्स में बनी है ई-पाठशाला

क्। प्राइमरी जी स्कूल, खलासी लाइन।

ख्। नगर निगम महिला इंटर कॉलेज, तिलक नगर।

फ्। नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज।

ब्। नगर निगम महिला इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस।

भ्। श्री कैलाश नाथ बालिका इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस।

म्। डीएवी इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस।

ई-पाठशाला के तहत सुविधाएं

-डिजिटल टेक्स्ट बुक (ई-कन्टेंट)

-ई-लाइब्रेरी (वीडियो लेक्चर्स, डेस्कटॉप)

-प्रोजेक्टर, इंटरेक्टिव स्मार्ट बोर्ड, स्पीकर्स, वायरलेस माइक।

-सीसीटीवी कैमरा

-इंटरनेट कनेि1क्टविटी

प्रस्तावित इनडोर स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में सुविधाएं

यह होंगी फैसिलिटी

-बैडमिंटन के नौ कोर्ट

-स्पो‌र्ट्स लाइब्रेरी

-मेडिकल हॉल

-स्पो‌र्ट्स हॉस्टल

-क्रिकेट ग्राउंड

-जॉगिंग ट्रैक

-साइकिल ट्रैक

-स्वीमिंग पूल

स्मार्ट रोड में ये मिलनी हैं सुविधाएं

यह होंगी सुविधाएं

-सुधार और रखरखाव

-पैदल रास्तों पर पेविंग

-ले-बाई के साथ मार्ग

-दिव्यांगों के लिए रैंप

-मीडियन

-जस्सी बैरियर्स

-पेड़ों के लिए बाड़

-संकेतक व साइन बोर्ड

-बेव ऑन रोड

-डस्टबिन

-पोलार्ड

-भूनिर्माण

-वॉटर एटीएम

-एलईडी स्ट्रीट पोल

-साइकिल ट्रैक

Posted By: Inextlive