सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत होने वाले 10 प्रोजेक्ट्स का ट्यूजडे को लखनऊ से वचुर्अली शिलान्यास व लोकार्पण किया. 149.08 करोड़ के इन प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास लोकार्पण के कार्यक्रम के दौरान सीएम ने पीएम आवास योजना स्वच्छ भारत मिशन पीएम स्वनिधि योजना के फायदों की भी जानकारी दी. उन्होंने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 9 योजनाओं का शिलान्यास किया और एक योजना का लोकार्पण किया. इस दौरान नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहीं.
By: Inextlive
Updated Date: Tue, 04 Jan 2022 11:02 PM (IST)
स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों का शिलान्यास बस चार्जिंग स्टेशन फजलगंज - 1.13 करोड़ फूलबाग केईएम हॉल का रेनोवेशन - पांच करोड़ लालइमली का सुंदरीकरण - 1.08 करोड़ कोतवाली का सुंदरीकरण - 1.93 करोड़ मोतीझील में वेंडर क्यास्क - 1.25 करोड़ सदर तहसील में मल्टी लेबल पार्किंग - 50 करोड़ चुन्नीगंज में कन्वेशन सेंटर - 80.45 करोड़ एबीडी एरिया में 6 पार्कों का सुंदरीकरण - 2.77 करोड़ कानपुर स्मार्ट सिटी बिङ्क्षल्डग का सुंदरीकरण - 2.76 करोड़
Posted By: Inextlive