कोरोनावायरस संकट से उपजी स्थिति से निपटने के लिए जहां जिला प्रशासन पुरजोर कोशिश कर रहा है। वहीं शहर के उद्यमी व व्‍यवसायी भी प्रधानमंत्री व मुख्‍यमंत्री के आह्वान के बाद कोरोना आपदा की घड़ी में मदद के लिए आगे आ रहे हैं।


कानपुर (ब्‍यूरो)। कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में लोग बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में सिटी के प्रामिनेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पीएसआईटी ने भी कदम बढ़ाया है। संस्‍थान के चेयरमैन प्रणवीर सिंह डीएम डॉ। ब्रह्म देव राम तिवारी से मिले और उन्‍हें मुख्‍यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड के लिए 20 लाख रुपए की चेक सौंपी, उन्‍होंने भरोसा दिलाया कोरोना के खिलाफ इस जंग में वह आगे भी हरसंभव मदद करेंगे। उन्‍होंने कहा कि आपातकाल की इस घड़ी में देश के हर सिटीजन का कर्तव्‍य है कि वो इस लड़ाई में ज्‍यादा से ज्‍यादा योगदान दे।

Posted By: Inextlive