पोलिंग बूथों की कड़ी निगरानी रखने के लिए चुनाव आयोग पूरी तैयारी कर ली है. कुल 3714 पोलिंग बूथों में 2251 बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. वेब कैमरे के माध्यम से कोई भी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मतदान को लाइव देख सकेगा.


कानपुर (ब्यूरो) निर्वाचन विभाग के कंट्रोल रूम, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट भी निगरानी कर सकेंगे। इसके अलावा 360 बूथों पर केंद्रीय कर्मचारियों को माइक्रो आब्जर्वर के रूप में तैनात किया गया है। कई बार कैंडीडेट या एजेंट इम्प्लाइज पर आरोप लगा देते हैंं कि वह वोटर्स को अपने हिसाब से वोट डलवा देते है, ऐसे में इसके बचाव के लिए वेब कैमरा होगा तो उसमें इम्प्लाइज की हर मूवमेंट कैद होगी। जहां कैमरा नहीं होगा वहां केंद्र सरकार के कर्मचारी माइक्रो आब्जर्वर के रूम में तैनात होंगे और वे सीधे प्रेक्षक को रिपोर्ट करेंगे।

Posted By: Inextlive