आए दिन नए नए पैैतरे बदलकर साइबर शातिर वारदातों को अंजाम दे रहे हैैं. बढ़ते साइबर फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए और अब तक हो चुके अपराधों की विवेचना के लिए सोमवार को एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. कार्यशाला में साइबर अपराधियों से तेज चलकर इन अपराधों को रोकने की दिशा में विस्तार से चर्चा हुई . वर्कशॉप में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.


कानपुर (ब्यूरो) सोमवार को बैंक फ्रॉड प्रिवेंशन एंड इन्वेस्टिगेशन संबंधित विषय पर वर्कशॉप का आयोजन यातायात पुलिस लाइन स्थित अपराध शाखा के प्रशिक्षण भवन में आयोजित किया गया। वर्कशॉप में चेक डिमांड ड्राफ्ट सीटीएस क्लीयरिंग के संबंध में आने वाले फ्रॉड के मामले पर चर्चा हुई। इसके साथ ही साइबर फ्रॉड के डिजिटल बैंकिंग से जुड़े मामलों पर भी विस्तार से बात हुई, जिसमें क्रेडिट कार्ड एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड इंटरनेट फ्रॉड यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग आदि से जुड़े मामलों पर चर्चा की गई।

Posted By: Inextlive