महिला ड्राइवर्स की क्लासेस फिर होंगी शुरू
- विकास नगर रोडवेज ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में होगी ट्रेनिंग
KANPUR। रोडवेज ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में कौशल विकास मिशन के तहत महिलाओं के लिए ट्रेनिंग सेशन फिर शुरू किया जाएगा। रोडवेज बसों के लिए यूपी के पहले महिला ड्राइवर बैच को ट्रेनिंग दी जाएगी। कोरोना की वजह से यह क्लास बंद कर दी गई थी। हालात सुधरने पर अब रोडवेज ने उनकी क्लास 15 जुलाई से दोबारा शुरू करने की तैयारी की है। परिवहन विभाग ने कौशल विकास मिशन को पत्र भी लिखा है। बैच में 26 महिलाएंकौशल विकास मिशन के तहत विकास नगर स्थित माडल ड्राइ¨वग ट्रे¨नग एंड रिसर्च सेंटर में 26 महिलाओं को बस चलाने का प्रशिक्षण की शुरुआत महिला दिवस पर की गई थी। महिलाओं को सात महीने का प्रशिक्षण देने के बाद उनको रोडवेज डिपो में तैनात किया जाएगा। 24 महीने के बाद डिपो में संविदा चालक के रूप में तैनाती होगी। प्रशिक्षण के दौरान डेली क्लासेस और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद एग्जाम भी लिया जाएगा।