स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों की लागत से लगाए गए 64 प्वाइंटों पर फ्री वाई-फाई सर्विस चौराहों से लगभग खत्म हो गई है. हालांकि स्मार्ट सिटी अफसरों का दावा है कि वाई-फाई चल रहा है और लोग इसकी सुविधा ले रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर ठीक इसके उलट है. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने अपनी पड़ताल में पाया कि ज्यादातर जगहों पर वाई-फाई का सिग्नल ही नहीं है और जहां है उसका लोगों को कोई फायदा नहीं है.

कानपुर (ब्यूरो) विभिन्न प्वाइंट्स पर लगे फ्री वाई-फाई के सिग्नल पर 'केएससीएल स्मार्ट सिटी वाई फाईÓ का सिग्नल तो आया, लेकिन कहीं भी नेट नहीं चला। वहीं अफीम कोठी चौराहे पर पकंज कुमार का कहना है कि सिग्नल तो अक्सर आते हैं, लेकिन शायद ही कभी भी गूगल खुल सका हो। ऐसे में इस फ्री वाई-फाई का क्या मतलब है। जबकि दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी फ्री में इंटरनेट देने पर अपनी पीठ थपथपा रही है।


लाखों रुपए किए खर्च
साल 2019 में स्मार्ट सिटी ने 64 प्वाइंटों पर वाई-फाई लगवाया था। बच्चों की ऑनलाइन क्लास, इंटरनेट, फाइल डाउनलोड करने समेत अन्य प्रॉब्लम्स को देखते हुए प्रोजेक्ट तैयार किया गया। स्मार्ट सिटी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट पर हर साल लाखों रुपए खर्च होते हैं, ऐसे में सवाल है कि जब वाई-फाई चल ही नहीं रहा है तो लाखों रुपए कहां जा रहे हैं।


30 मिनट तक 4जी इंटरनेट
चौराहों पर स्मार्ट फोन के जरिए तीस मिनट तक 4जी इंटरनेट फ्री में यूज करने का दावा किया गया। इसको कनेक्ट करने के लिए मोबाइल पर वाई-फाई नेटवर्क ओपन करने के बाद वाई फाई नेटवर्क का ऑप्शन आता है, इसमें मोबाइल नंबर फीड करना होगा, इसके बाद उसी मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। इसको फीड करते ही आधे घंटे के लिए वाई-फाई का यूज किया जा सकता है, लेकिन अभी तक ये दावेे हवा हवाई हैं।


इन जगहों पर वाई-फाई
फजलगंज चौराहा, गौशाला प्रथम चौराहा, गौशाला सेकेंड चौराहा, घंटाघर, गोपाला तिराहा, ग्रीनपार्क चौराहा, ग्रीनपार्क स्टेडियम, अफीमकोठी चौराहा, आर्यनगर चौराहा, अशोक नगर चौराहा, बगाही चौक, बाकरगंज चौराहा, चंद्रिका देवी मंदिर चौराहा, चावला मार्केट चौराहा, कंपनीबाग चौराहा, डीएवी कॉलेज चौराहा, हरवंश राय चौक, आईसीसीसी नगर, केडीए, कारगिल पार्क, किदवईनगर चौराहा, किदवईनगर साइड-1 चौराहा, लालइमली चौराहा आदि अन्य चौराहे

फ्री वाई-फाई: हाईलाइट्स
2019 - में स्मार्ट सिटी के तहत लगाया गया था वाई-फाई
64 - वाई-फाई सिटी के अलग-अलग जगहों पर
40 - से ज्यादा वाई-फाई सही चलने का दावा
30 - मिनट तक फ्री वाई-फाई यूज करने का दावा

अगर आप फ्री वाई-फाई का यूज कर पा रहे हैं हमें बताएं
मोबाइल नंबर 9532175370


'' लोगों की सुविधा को देखते हुए 64 जगहों पर फ्री वाई-फाई लगवाया गया है, लेकिन इन दिनों कइ्र जगहों पर मेट्रो रूट निर्माण के कारण वाई-फाई बंद है। जबकि कई जगहों पर वाई-फाई ठीक चल रहे हैं.ÓÓ
आरके सिंह, प्रभारी स्मार्ट सिटी

Posted By: Inextlive