ईद को लेकर शहर की अलग-अलग मस्जिदों में ईद की नमाज की तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन भी तैयारियों का जायजा लेने और सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए निरीक्षण कर रहा है. प्रदेश में धारा 144 लागू है इसलिए प्रशासन और पुलिस के लिए ईद की नमाज को सकुशल कराना बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसे में पुलिस ने सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से नजर रखेगी. पीएसी और आरएफ भी अलर्ट रहेगी.


कानपुर (ब्यूरो) बुधवार की शाम 4 बजे बड़ी ईदगाह में निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर, पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी पहुंचे। अधिकारियों के साथ कई थानों का फोर्स मौजूद रहा। बड़ी ईदगाह कमेटी के पदाधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने ईदगाह कमेटी के साथ बैठक की और ईद की नमाज को सकुशल कराए जाने के लिए चर्चा की। डीएम ने ईदगाह कमेटी को भरोसा दिलाया कि साफ-सफाई से लेकर सभी व्यवस्थाएं समय से दुरुस्त करा दी जाएंगी।

दो लाख लोग पढ़ेंगे नमाज
ईदगाह कमेटी के जिम्मेदार शरिक ने बताया ईद की नमाज को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ईद की नमाज में बड़ी ईदगाह में तकरीबन डेढ़ से 2 लाख लोग एक साथ नमाज अदा करते हैं। इसके लिए हर साल तैयारियां की जाती हैं। ईदगाह में साफ सफाई और पुताई का काम चल रहा है। माइक लगाने के स्थानों को भी चिन्हित कर लिया गया है।त्योहारों पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस फोर्स को प्रमुख स्थलों पर तैनात किया जाएगा। सभी थानेदार से लेकर डीसीपी पैदल रूट मार्च करेंगे। सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। पीएसी और आरएएफ को भी एहतियातन लगाया गया है।बीपी जोगदंड, पुलिस कमिश्नर

Posted By: Inextlive