सीबीएसई बोर्ड 12वीं के प्रयागराज रीजन में सेकेंड टॉपर और कानपुर में सिटी टॉपर बनी सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर की ज्योत्सना मिश्रा 99.40त्न का लक्ष्य साइकोलॉजिस्ट बनना है. कोरोना काल के बाद देश में मेंटल हेल्थ को लेकर आए चैलेंजेस को लेकर वह बेहद गंभीर हैं. देश में साइकोलॉजिस्ट की कमी भी है. ऐसे में इस क्षेत्र में काम करते हुए अपना करियर बनाना चाहती हैं. विकास नगर निवासी पीएनबी के रिटा.एजीएम प्रभात मिश्र की बेटी ज्योत्सना की मां डॉ.अंजलि मिश्रा डीबीएस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. ज्योत्सना बताती हैं कि स्कूल के बाद वह रोज घर पर भी 5 से 6 घंटे पढ़ती थीं.


कानपुर (ब्यूरो) अब वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेकर साइकोलॉजी में पढ़ाई करेंगी। ज्योत्सना को बुक्स पढऩा और म्यूजिक सुनना अच्छा लगता है। वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं.ज्योत्सना ने सीबीएसई बोर्ड के इस बार के एग्जाम्स में एमसीक्यू बेस्ड होने पर खुशी जाहिर की और कहा जिस हिसाब से पेपर हुए थे। रिजल्ट्स भी अपेक्षित ही रहे हैं।

Posted By: Inextlive