एयर पाल्यूशन के मामले में देश में नंबर-3 पर रही सिटी
- पीएम 2.5 का स्तर 340 माइक्रोग्राम तक पहुंचा
KANPUR: सिटी में वेडनस डे को पॉल्यूशन का स्तर दो दिनों के मुकाबले कम हुआ। पार्टिकुलेटेड मैटर 2.5 का कानपुर में स्तर 340 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स में कानपुर सबसे प्रदूषित शहरों में देश में तीसरे नंबर पर रहा। एक्यूआई में वेडनसडे को सबसे प्रदूषित शहर यूपी का ही वाराणसी रहा। जहां पीएम 2.5 का स्तर 348 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। वहीं कानपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में अलग अलग जगहों पर लगे इनवायरमेंटल सेंसर्स के डाटा के मुताबिक कई जगहों पर देर शाम को पीएम 2.5 का स्तर मानक से 6 गुना से भी ज्यादा दर्ज किया गया। सबसे पॉल्यूटेड सिटीज- सबसे प्रदूषित शहर- वाराणसी-348 बुलंदशहर- 345 कानुपर- 340 दुर्गापुर-339 गाजियाबाद-336