साकेत नगर की रितिका अग्रवाल ने राजस्थान ज्यूडीशियल सर्विस में सफलता हासिल की है. रितिका को पहले प्रयास में ही सफलता मिली है. उसकी 43वीं रैंक आई है. 30 अगस्त को रिजल्ट जारी हुआ है. उन्होंने इसी साल बीएनडी कॉलेज से एलएलबी कंपलीट किया है. उसकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है.


कानपुर (ब्यूरो) रितिका ने बताया कि राजस्थान ज्यूडीशियल सर्विस एग्जाम 2021 का प्री एग्जाम 28 नवंबर 2021 और मेन 30 से 1 मई को हुए थे। इंटरव्यू 23 अगस्त 2022 को हुआ था। उसने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट हडर्ड स्कूल से किया है। उन्होंने प्रगति ज्यूडीशियल एकेडमी (पीजीए) से कोचिंग की है। सफलता के श्रेय कोचिंग प्रबंधन और पैरेंट्स को दिया है। उनके पिता संतोष सिंह और मां अर्चना अग्रवाल हैं। पीजीए कोचिंग के डायरेक्टर विष्णु शुक्ला और संजीव तिवारी ने रितिका को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

Posted By: Inextlive