घाटमपुर व बिल्हौर में नहीं बढ़ेंगे सर्किल रेट
-सर्किल रेट पर अभी तक सिर्फ 2 आपत्तियां ही आई, 5 से 10 परसेंट तक वृद्धि संभव, आज होगा फैसला
kanpur@inext.co.inKANPUR : शहर के सर्किल रेट प्रस्तावित बढ़ोत्तरी को लेकर अब तक सिर्फ 2 आपत्तियां ही दर्ज हुई हैं। वहीं घाटमपुर के किसी भी एरिया में सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी। बिल्हौर के संडीला, चौधरीपुर, भवानीपुर को छोड़कर अन्य इलाकों में बढ़ोत्तरी प्रस्तावित नहीं की गई है। मामले में एआईजी स्टैंप देवेंद्र सिंह ने बताया कि 5 से 10 परसेंट तक की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित है। 2 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। इसमें भीटी शिवराजपुर निवासी हेमंत सचान, सुषमा सिंह और जयंत सचान ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि है कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उनकी संपत्तियां हैं और सर्किल रेट मौजूदा रेट के मुकाबले काफी कम है। जबकि यहां बढ़ोत्तरी नहीं की जा रही है, इसको बढ़ाया जाना चाहिए। इसी प्रकार पनकी निवासी रामदास गुप्ता ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि इस्पात नगर में पहले से रेट काफी कम हैं इसलिए यहां सर्किल रेट में कमी की जानी चाहिए। सैटरडे को एडीएम फाइनेंस संजय चौहान के साथ बैठक में सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को फाइनल किया जाएगा। इसको डीएम के सामने रखा जाएगा, जिसमें डीएम अंतिम फैसला लेंगे।