फ्लोट ऑप्शन पर 'मनमुताबिक' सीटें!
-इंजीनिय¨रग कॉलेजों में 14,707 स्टूडेंट्स ने फ्लोटिंगा ऑप्शन चुना
-एकेटीयू में काउंसिलिंग में सेकेंड फेज का प्रॉसेस हुआ शुरू KANPUR: एकेटीयू से एफिलेटेड इंजीनिय¨रग कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रॉसेस चल रहा है। काउंसिलिंग का पहला दौर पूरा हो चुका है। 48251 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, 23,103 को सीटें आवंटित हुई थी। इनमें से 8396 ने जहां फ्रीज का ऑप्शन भरकर सीटें सुरक्षित कीं, जबकि 14,707 ने फ्लोटिंग ऑप्शन सेलेक्ट किया है। नेक्स्ट फेज में उनके मन के मुताबिक सीट मिल सकती है। मीडिया प्रभारी के मुताबिक पहले फेज में जिन कैंडिडेट्स को अभी तक सीट आवंटित नहीं हुई है उनको सेकेंड फेज में सीट आवंटित हो सकती है। जिन्होंने फ्लोट का विकल्प भरा था, उनकी सीटें अपग्रेड हो सकती हैं। 2 नवंबर तक करें अप्लाईसेकेंड फेज फ्राईडे से शुरू हो गया है। इसमें शामिल होने के लिए दो नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। स्टूडेंट पांच नवंबर तक ऑनलाच्न च्वाइस भर सकते हैं। इस फेज में सुरक्षित की गई सीटों का आवंटन पांच नवंबर को होगा। एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र ने बताया कि स्टूडेंट सीट कंफर्मेशन फीस जमा कराकर आवंटित सीट के अनुरूप आठ नवंबर तक फ्रीज, फ्लोट और विथड्रा का ऑप्शन भर सकेंगे।
आर्किटेक्चर में छात्राओं का इंटरेस्टसरकारी कॉलेजों में कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल इंजीनिय¨रग की मांग काफी है। छात्राएं सिविल इंजीनिय¨रग और आर्किटेक्चर से इंजीनिय¨रग करने में दिलचस्पी ले रही हैं। ऑटोमोबाइल और टेक्सटाइल इंजीनिय¨रग में सीटों के लिए होड़ है।
डेटा पर एक नजर कोर्स संस्थान सीटें बीटेक 204 73,151 एमटेक 85 3,389 बीआर्क 18 670 एमबीए 285 25,562 फार्मेसी 373 24,523 एमसीए 77 4,415 बीएचएमसीटी 08 594 बीवॉक 16 1120