ऑस्ट्रेलिया को नचाने वाले चाइनामैन बॉलर कुलदीप के प्रदर्शन से घर पर मना जश्न
बहन ने बचाया था करियर
टेस्ट डेब्यू करने वाले कुलदीप क्रिकेट के शुरुआती दिनों में टीम में नहीं चुना जाने के कारण क्रिकेट छोडऩे का मन बना चुके थे, लेकिन बहन की एडवाइज के बाद उन्होंने फिर से शुरुआत की और आज वहां पहुंच गए, जहां पहुंचने का सपना हर खिलाड़ी देखता है। 3 बहनों के इकलौते भाई कुलदीप की तीसरी बहन मधु यादव ने कहा, 'कुलदीप लगातार दो साल तक स्टेट लेवल ट्रायल में सेलेक्ट नहीं हुआ तो उसने क्रिकेट छोडऩे का मन बना लिया। हालांकि मैंने और पापा ने उसे क्रिकेट खेलना जारी रखने को कहा। मुझे अच्छी तरह याद है कि मैंने उससे कहा था कि तुममें टैलेंट है, जिसे निखारना होगा और अपने दम पर हर टीम में जगह बनानी होगी। इसके बाद कुलदीप ने कड़ी मेहनत की और टीम में चुना गया। आज कुलदीप की सफलता पर उनके घर पर सभी बहुत खुश हैं।
ये गेंदबाज भी हैं चाइनामैन
इंटरनेशनल लेवल पर चाइनामैन गेंदबाज कम ही नजर आते हैं। मौजूदा दौर में इस स्टाइल को जो गेंदबाज अपना रहे हैं उनमें कुलदीप यादव के अलावा ब्रैड हॉग, तबरेज शम्शी और शिविल कौशिक शामिल हैं। इससे पहले एलिस अचॉन्ग, गैरी सोबर्स, पॉल एडम्स, जॉनी वार्डल, लक्षण संदाकन भी चाइनामैन गेंदबाजी करते थे।
-केकेआर ने उन्हें 66 हजार अमेरिकी डॉलर में खरीदा था और 2016 के आइपीएल में कुलदीप ने तीन मैचों में छह विकेट लिए।
rajeev.tripathi@inext.co.inCricket News inextlive from Cricket News Desk