'बिजली बचाने के लिए टाई बांधना छोड़ो'
उन्होंने पुरुषों से अनुरोध किया है कि वे अपनी टाई घर पर छोड़ दें। चिली के ऊर्जा मंत्री रोड्रिगो अल्वारेज़ ने कहा है कि इससे एयरकंडीशनर का उपयोग कम होगा और इससे बिजली की बचत होगी।
इस अभियान के तहत टेलीविज़न पर विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं जिसमें मंत्रियों को अपने टाई निकालते हुए दिखाया जा रहा है और सरकारी और निजी क्षेत्रों के अधिकारियों से अपील की जा रही है वे भी ऐसा ही करें।समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार रोड्रिगो अल्वारेज़ ने कहा, "ये एक छोटा उपाय है जिसे हम बढ़ावा देना चाहते हैं क्योंकि इससे बिजली बचाने में सहायता मिलेगीइससे एयरकंडीशनर का प्रयोग घटेगा और बिजली की बचत बढ़ेगी."उम्मीद की जा रही है कि इस अभियान के ज़रिए एक करोड़ डॉलर तक की बचत की जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष चिली में सूखा पड़ा है जिसकी वजह से देश का पनबिजली उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
इस बीच देश में बिजली की खपत सात प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। दक्षिण अमरीकी देश चिली में जीवाश्म आधारित ईंधन का आयात किया जाता है।इस समय देश बिजली बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है जहाँ कहा जा रहा है कि आने वाले 20 वर्षों में बिजली की ख़पत 80 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।